भिवंडी मे भी हो सकती है तारापुर की पुनरावृत्ती

भिवंडी में भी हो सकती है तारापुर की पुनरावृत्ति
---------------------------------------------------
ट्रांसपोर्ट बाहुल्य क्षेत्र में है 350 से ज्यादा केमिकल गोदाम
एक दूसरे के संपर्क में आने से केमिकलों में होने लगता है विस्फोट


 



,,,,,,,
भिवंडी ।केमिकल गोदामों के कारण भिवंडी विस्फोट के मुहाने पर है। यहां कभी भी तारापुुुर विस्फोट कांड की पुनरावृत्ति हो सकती है।क्योंकि यहां के ट्रांसपोर्ट बाहुल्य इलाकों में बने गोदामों में बड़े पैमाने पर अबैध तरीके से ज्वलंत केमिकल पुलिस के आशीर्वाद व प्रशासन के उदासीनता के कारण संचय है।जिन्हें यहां से विस्थापित करने के आदेश के बावजूद केमिकल व्यवसाई यहां डटे है।
                        मालूम हो कि भिवंडी के ट्रांसपोर्ट बाहुल्य अंजुरफाटा,रहनाल,पूर्णा, काल्हेर,दपोड़ा में बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्ट गोदाम है।इन्ही गोदामों में तक़रीबन 350 से ज्यादा केमिकल के गोदाम व वेयरहाउस है।जिनमे बड़े पैमाने पर ज्वलंत केमिकल संचित है।सूत्रों का कहना है कि उक्त इलाके में ऐसे ऐसे खतरनाक केमिकल संचित है,जो एक दूसरे के संपर्क में आने के बाद विस्फोटक बन जाते है।इतना ही नहीं हवा के संपर्क में आने के बाद भी ए केमिकल विस्फोट करने लगते है।इस कारण इस इलाके में आए दिन आग लगाने व विस्फोट होने की घटना घटती रहती है।सूत्र बताते है कि इन खतरनाक केमिकल गोदामों में यदि आग लगाती है तो केमिकल के ड्रम हवा में 100 फिट ऊपर उड़कर विस्फोट करते है।जिसके कारण इलाके को खाली करने के बाद भी दर्जनों गोदाम आग की चपेट में आ जाते है।केमिकल के कारण उक्त इलाके में यदि आग लग जाती है तो कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बुझाने में हप्तो का समय लगता है।गौरतलब है कई वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी ने केमिकल के कारण बढ़ती आगजनी के कारण वाडा इलाके में केमिकल जोन बना कर वहा पर केमिकल गोदामों को विस्थापित करने का आदेश दिया था।कई बार इन केमिकल गोदाम वालो पर तसिलदार व उपविभागीय अधिकारी द्वारा नोटिस देने के साथ गोदामों को सील करने की भी कार्यवाई की गई।बावजूद केमिकल व्यवसाई यहां से तस से मस नहीं हुए और आज भी पुलिस के आशीर्वाद व प्रशासन की उदासीनता के कारण खुलेआम उक्त इलाके में खतरनाक केमिकल का संचय कर रहे है।केमिकल व्यवसाईयों का उची पहुच के कारण उन पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।इन्हें गोदाम मालिक व ग्रामपंचायत का भी पूरा सहयोग प्राप्त रहता है।सूत्रो की माने तो भिवंडी में कभी भी बड़ी विस्फोटक घटना घट सकती है।बताते है कि भिवंडी में संचय खतरनाक व ज्वलंत केमिकल के कारण भिवंडी बारूद के ढेर पर है।


 


इधर भिवंडी के तासिलदार शशिकांत गायकवाड़ ने बताया कि उक्त तमाम इलाका एमएमआरडीए के आधीन आता है।जिस पर कार्यवाई करना उनका काम है।फिर भी जो इलाका उनके अंडर आ रहा है उस पर कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र