दसवीं के परीक्षार्थियों के लिए मनोबल बढ़ाने और एक्जाम वारियर्स हेतु आनंदश्री का सुगम मार्ग


कल्याण : दसवीं की परीक्षाओं के सुरू होने करीब दो माह शेष हैं। ऐसे मे नौनिहालों के मन से परीक्षा का डर दूर करने के लिए सक्ष्म अभिभावक व विभिन्न संस्थान व विद्यालय उपाय करते हैं।विद्यार्थियों के भविष्य को गढ़नेवाली इन परीक्षाओं की कसौटी  पर, सहृदय आनंदश्री का प्रोत्साहन करता हुआ ब्याख्यान, विद्यार्थियों का बहुत बड़ा संबल है।मुंबई, थाना, कर्जत के हजारों विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं।
प्रोफेसर दिनेश गुप्ता यानी 'आनंदश्री, परीक्षार्थियों की सफलता के लिए पांच सूत्रों,जिनमे माईंडसेट, फोकस, लिखकर याद करना, दो सौ प्रतिशत और स्ट्रेस भगाओ है। आनंदश्री के अनुसार ये पाच सूत्र यशस्वी होने के मंत्र हैं। विद्यालयों मे आनंदश्री जहाँ जहाँ ब्याख्यान देते हैं वहाँ पर अपनी प्रेरक कहानियों, कविताओं से पूरे माहौल को तनाव मुक्त कर देते हैं। इससे शुद्ध चित्त होकर एकाग्रता बढ़ती है, इस तरह एकाग्रचित्त पढ़ाई से विद्यार्थियों को यश मिलता  है।
***********
मुंबई के प्रसिद्ध मोटिवेटर, ट्रेनर, बेस्ट सेलिंग लेखक, योगाचार्य, लाईफ कोच, तथा रोबोटिक्स इंजीनियर प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश गुप्ता(आनंदश्री) को उनके शोध कार्य 'मैनेजमेन्ट इन सायन्स अॉफ ट्रेनिंग एन्ड मोटिवेशन', के लिए अमेरिका की 'नेल्सन मंडेला यूनिवर्सिटी, ने मानद पीएचडी (होनररी डॉक्टरेट) प्रदान किया है। आनंदश्री ने मोटिवेशन पर गहन शोध किया है। देश विदेश मे अब तक ४८०००लोगों को प्रशिक्षण दिया है।
'एक्जाम वारियर्स,(विद्यार्थियों) को परीक्षा के लिए एकाग्रता और पढ़ने पर उसकी ग्राह्य क्षमता बढ़ाने की दिनेश गुप्ता की विशेष शैली है, जिसे वो ''आनंदश्री इफेक्ट'' कहते हैं।
वर्ष२०२० मे दसवीं के विद्यार्थियों की मार्च महीने से परीक्षाएं सुरू हो रही हैं।
इसके लिए प्रोफेसर(डॉक्टर) दिनेश गुप्ता का ब्याख्यान कल्याण पश्चिम में "महंत कमलदास हिन्दी हाईस्कूल'' काला तालाब मे 'एक्जाम वारियर्स"" (परीक्षा के योद्धा)का सत्र आयोजित किया गया।
इसमे प्रोफेसर गुप्ता ने विद्यार्थियों परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य तौर पर सहायता करनेवाले उपाय बताये ।
इसमे उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हेतु समय प्रबंधन, प्रजेन्टेशन,(प्रस्तुतिकरण) हैंडराइटिंग (लिखावट) ,स्ट्रेस मैनेजमेन्ट, पर प्रत्यक्ष प्रायोगिक मार्गदर्शन किया। प्रोफेसर दिनेश गुप्ता की विशेषता यह है कि वो विद्यार्थियों के अनुकूल भाषाओं हिन्दी, मराठी, अंग्रेज़ी मे निबंध कविता कैसे लिखीं जाय,यह सिखाया।प्रोफेसर गुप्ता ने विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए याद करने के उपाय,परीक्षा से पहले उसकी तैयारी, पढ़ाई करने की विधि, क्रियेटिव विचार, परीक्षा का पेपर कैसे लिखे, सुंदर हस्ताक्षर कैसे बनाएँ, परीक्षा का तनाव निपटाने के के उपाय, परीक्षा में कैसे कपड़े पहनें। इस तरह की छोटी छोटी महत्वपूर्ण बातें बहुत ही आसान तरीके से विद्यार्थियों को समझाया। इसी तरह प्रोफेसर गुप्ता ने आवश्यकता के अनुसार याद रखने के बदले स्वयं क्रियेटिव राईटिंग करने पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु इस कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की मुख्याध्यापिका वैशाली जाधव ने प्रोफेसर दिनेश गुप्ता की  प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे सत्र (कार्यक्रम) मे उपस्थित होकर लाभ उठाना चाहिए, अपने जीवन मे उस पर अमल करना चाहिए।
देश के होनहार नौनिहालों के लिए प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश गुप्ता निरंतर सक्रिय हैं, पिछले दो महीने के दौरान उन्होंने महंत कमलदास हिन्दी हाईस्कूल काला तालाब कल्याण पश्चिम, मातोश्री वेलबाई देव जी हरिया कॉलेज शहाड, आशीर्वाद विद्यालय बेतुरकर पाडा कल्याण पश्चिम मे भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा द्वारा "परीक्षा के योद्धा"
कार्यक्रम, महाराष्ट्र उद्योजगता विकास परिषद द्वारा पनवेल मे प्रूडेंस इंटरनेशनल सभागृह में आयोजित "महाराष्ट्र स्टार्ट अप" मे चुनिन्दा होनहार३५ युवा उद्योगपतियों का मार्गदर्शन,कल्याण के महावीर जैन इंग्लिश स्कूल में मार्गदर्शन, कर्जत में आदिवासी क्षेत्रों मे अमूल्य योगदान देनेवाले "महेश भगत फाउन्डेशन" 
के लिए महात्मा गांधी दर्शन पुरस्कार, मेट्रोमाल मे प्रदान किया।कलवा में संत अग्रसेन हाई स्कूल मे एक्जाम वारियर्स का मार्गदर्शन किया। इसी तरह मुंबई मे विक्रोली मे पार्कसाइट मे लायंस क्लब के नरेश गुप्ता द्वारा आयोजित अग्रसेन हिन्दी विद्यालय में एक्जाम वारियर्स का मार्ग दर्शन किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र