मंत्री आदित्य ठाकरे के हस्तों  फेस टू फेस दिनदर्शिका का विमोचन 


मुंबई: भिवंडी शहर व ग्रामीण भागो में फेस टू फेस टीवी मीडिया के माध्यम से सामाजिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं  राजनीतिक से जुडी समस्याएं और समाचार निरंतर प्रकाशित करते आ रहे है जिसे लेकर नववर्ष के उपलक्ष्य में फेस टू फेस के दिनदर्शिका का विमोचन पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के शुभ हस्तों किया  गया। 
बता दे कि फेस टु फेस टीवी मीडिया के प्रमुख अरविंद जैसवार पिछले कई वर्षो से भिवंडी शहर में अलग अलग मीडिया संस्थानों से जुड़कर भिवंडी शहर और ग्रामीण भागों की प्रमुख समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।हालही में अरविंद जैसवार ने फेस टू फेस टीवी मीडिया नामक यूटुब चैनल शुरू कर समाज से जुड़कर हर संभव कार्य कर रहे हैं और नववर्ष 2020 के दिनदर्शिका में विशेषतःभिवंडी से लेकर मत्रांलय तक सभी सरकारी कार्यालयों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया  है जिसका विमोचन मुंबई स्थित शिवालय में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के हस्तों किया गया ।उक्त  अवसर पर शिवसैनिक आनंद दुबे,फेस टू फेस के मयूर बामणे, अरविंद जैसवार आदि  उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र