मंत्री आदित्य ठाकरे के हस्तों  फेस टू फेस दिनदर्शिका का विमोचन 


मुंबई: भिवंडी शहर व ग्रामीण भागो में फेस टू फेस टीवी मीडिया के माध्यम से सामाजिक,सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं  राजनीतिक से जुडी समस्याएं और समाचार निरंतर प्रकाशित करते आ रहे है जिसे लेकर नववर्ष के उपलक्ष्य में फेस टू फेस के दिनदर्शिका का विमोचन पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के शुभ हस्तों किया  गया। 
बता दे कि फेस टु फेस टीवी मीडिया के प्रमुख अरविंद जैसवार पिछले कई वर्षो से भिवंडी शहर में अलग अलग मीडिया संस्थानों से जुड़कर भिवंडी शहर और ग्रामीण भागों की प्रमुख समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।हालही में अरविंद जैसवार ने फेस टू फेस टीवी मीडिया नामक यूटुब चैनल शुरू कर समाज से जुड़कर हर संभव कार्य कर रहे हैं और नववर्ष 2020 के दिनदर्शिका में विशेषतःभिवंडी से लेकर मत्रांलय तक सभी सरकारी कार्यालयों के संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया  है जिसका विमोचन मुंबई स्थित शिवालय में पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के हस्तों किया गया ।उक्त  अवसर पर शिवसैनिक आनंद दुबे,फेस टू फेस के मयूर बामणे, अरविंद जैसवार आदि  उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र