जाति प्रमाणपत्र ने देने के चलते नौकरी गवाने वालों को राहत, अंशकालिक के तौर पर मिलेगी नोकरी

संवाददाता मुंबई - अनुसूचित जाति का वैधता प्रमाणपत्र जमा न कर पाने के चलते नौकरी गंवाने वाले ५२९८ सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति मानवतावादि दृष्टिकोण अपनाते हुए राज्य सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को ११ महीने के लिए अंशकालिक के तौर पर काम पर रखने का निर्णय लिया है। शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में लिए निर्णय के मुताबिक सभी प्रशासकीय विभागों व उसके अधीन काम करनेवाले सरकारी व अर्थ सरकारी संस्थानों को अनुसूचित जाति का वैधता प्रमाणपत्र न दे पाने के चलते रिक्त पदों की जानकारी ३१ दिंसबर २०१९ तक जुटाने के लिए कहा गया हैजातिवैधता प्रमाणपत्र न दे पाने के चलते नौकरी गंवाने की स्थिति तक पहुंचने वाले कर्मचारियों को ११ महीने तक अंशकालिक के तौर पर पद पर कायम रखने का निणय किया गया हैइसके अलावा इस पूरे मामले को देखने के लिए स्वतंत्र मंत्री गट की स्थापना की गई है। जो कर्मचारियों की सेवा व सेवानिवृत्ति से जड़े लाभ सहित सभी पडलों का अध्ययन कर अपनी सिफारिश सरकार के पास भेजेगा


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र