माँ के हत्यारो से दहशत में है चौधरी परिवार


भिवंडी :- माँ की हत्या के बाद हत्यारो के रिश्तेदारो से खौफ जदा है। भिवंडी के शिवनगर चौधरी पाडा के निवासी माणिक कृष्णा चौधरी और उनका परिवार ठाणे ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को दीए गए प्रार्थना पत्र में माणिक कृष्णा चौधरी ने अपने तथा अपने परिवार के लोगो के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। माणिक कृष्णा चौधरी ने बताया कि उनकी माताजी सोनुबाई कृष्णा चौधरी उम्र ७० वर्ष की हत्या सोमनाथ रघुनाथ वाकडे और उनकी पत्नी निलम सोमनाथ वाकडे ने दि. २१/११/२०१९ को करके उनके शव को वडुनवघर के तालाब में फेक दिया था।


इस संबंध मे माणिक कृष्णा चौधरी ने दि. २१/११/२०१९ को पडघा पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थीदुसरे दिन र २२ नवंबर २०१९ वडनवघर के तालाब में मिलने की खबर परे भिवंडी में जगंल मे लगी आग की तरह फैल गई। घटना कि गंभीरता को देखते हुए ठाणे जिला पोलीस अधिक्षक ग्रामीण डॉ. शिवाजीराव राठोडतथा अपर पोलीस अधिक्षक संजय कुमार पाटील ने मौकाए वारदात का दौरा किया और तालुका पुलिस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे व तालुका अपराध शाखा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट आंधळे को इस मामले की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।


तालुका पुलिस ने शव को कब्जे में लेके उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दियापुलिसद्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोनुबाई कृष्णा चौधरी की हत्या सरपर किसी भारी वस्त से चोट लगने के कारण हुई थीपुलिस को जाँच के दौरान इस हत्याओं में सोनाथ रघुनाथ वाकडे का हाथ पाया गया। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर कडाई से पुछताछ कि तो दोनो ने अपना गुनाह कबुल करते हुए बताया की सोनुबाई कृष्णा चौधरी के गहनों पर उनकी काफि दिनो से नजर थी और गहनो के लालच में इन दोनो ने मिलकर २२ नवम्बर २०१९ को सोनबाई कृष्णा चौधरी कि हत्या करदी और सबुत मिटाने के इरादे से सोनुबाई कि लाश को वडुनवघर के तालाब में फेक दियापुलिस ने दोनो के गुनाह कबुल करने के बाद उन्हे न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायालय में भा.द.स. ३०२, २०१ के तहत दोनो को जेल भे दिया।


इस घटना के बाद सोमनाथ रघुनाथ वाकडे के परिवार वालो तथा उनके रिश्तेदारो से माणिक कृष्णा चौधरी व उनके परिवार वालो को खतरा नजर आने लगा माणिक कृष्णा चौधरी ने महाराष्ट्र शासन के गृहमंत्री एकनाथ शिंदे से अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग करते हुए अपनी माताजी सोनुबाई कृष्णा चौधरी के हत्यारो को उम्र कैद की सजा दिलाने कि मांग कि है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र