पावरलूम मालिक से 28 लाख की धोखाधड़ी,तीन पर केस दर्ज
_______________________________________________
भिवंडी :भिवंडी में पावरलूम मालिक के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। कपड़ा दलाल व व्यापारी ने आपस मे सांठ गांठ कर लूम मालिक से 40 लाख का कपड़ा खरीदा,कुछ पेमेंट भी दिया।लेकिन बकाया 28 लाख न देकर तीनों फरार हो गए।जिसके बाद लूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।मंदी के कारण शुरू चीटिंग को लेकर वस्त्रोद्योग जगत में दहसत फैल गई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मिल्लतनगर के पावरलूम मालिक फैय्याजुद्दीन मुल्ला से सूरत के कपड़ा दलाल आशीष अग्रवाल ने संपर्क करके बताया कि मुंबई के कालवादेवी स्थित आर.डी.टेक्सटाइल के रामजी भवानी एवं विक्रम पटेल कपड़ा व्यापारी को कच्चे कपड़े की आवश्यकता है ।कपड़े का भाव तय होने के बाद लूम मालिक ने कपड़ा दलाल के माध्यम कपड़ा व्यापारियों को 40 लाख छह हजार 362 रूपये मूल्य का कपड़ा ट्रांसपोर्ट द्वारा भेज दिया। कपड़ा दलाल ने पावरलूम मालिक का विश्वास हासिल करने के लिये उन्हें 12 लाख रूपये का धनादेश भी दे दिया, लेकिन काफी प्रतीक्षा करने के बाद भी शेष 28 लाख छह हजार 362 रूपये नहीं दिया।जब लूम मालिक कालवादेवी के आर.डी.टेक्सटाइल कार्यालय में गए तो कार्यालय बंद कर सभी फरार हो गए थे।जिसके बाद सारे मामले को समझकर पावरलूम मालिक फैय्याजुद्दीन मुल्ला ने तीनों लोगों के विरुद्ध निजामपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420,406 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कराया है।जिसकी छानबीन में पुलिस जुट गई है।इनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी विस्तृत जांच सहायक पुलिस निरीक्षक दाभाड़े कर रहे हैं ।