10 राइफल बरामद ,दो आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार ।

 


10 राइफल बरामद ,दो आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार ।



प्रमोद कुमार


नवी मुंबई :- नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ने यूट्यूब से राइफल बनाने सीखी और फिर अवैध हथियार फेक्ट्री खोल डाली। यह लोग हथियारों की जरूरत या शौक रखने वाले लोगो को ऊंचे दामो पर राइफल बेचते थे।
पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह शहर में किसी को हथियार बेचने आए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और इसकी तलाशी ली, तलाशी में 10 राइफल बरामद की गई। साथ बी पता चला कि यह रायगढ़ जिले के रहने वाले है। इसके बाद क्राइम ब्रांच रायगढ़ के कर्जत के पास खापडे गांव में इनके ठिकाने दबिश दी।जहा से राइफल बनाने की पूरी सामग्री और 12 बोर के कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपि करीब एक साल से कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियारों का कारोबार कर रहे थे।
ऐसे में अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है की पिछले एक साल में इन लोगो ने कितनी राइफलें बनाई और उन्हें कितनी कीमत पर किन किन लोगों को बेचा। इसके साथ ही पुलिस खरीददार का मकसद और इन लोगो को राइफले बनाने की सामग्री देने वाले का पता लगाने में जुट गई है।



प्रमोद कुमार


नवी मुंबई :- नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ने यूट्यूब से राइफल बनाने सीखी और फिर अवैध हथियार फेक्ट्री खोल डाली। यह लोग हथियारों की जरूरत या शौक रखने वाले लोगो को ऊंचे दामो पर राइफल बेचते थे।
पुलिस ने उन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब यह शहर में किसी को हथियार बेचने आए थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और इसकी तलाशी ली, तलाशी में 10 राइफल बरामद की गई। साथ बी पता चला कि यह रायगढ़ जिले के रहने वाले है। इसके बाद क्राइम ब्रांच रायगढ़ के कर्जत के पास खापडे गांव में इनके ठिकाने दबिश दी।जहा से राइफल बनाने की पूरी सामग्री और 12 बोर के कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपि करीब एक साल से कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियारों का कारोबार कर रहे थे।
ऐसे में अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है की पिछले एक साल में इन लोगो ने कितनी राइफलें बनाई और उन्हें कितनी कीमत पर किन किन लोगों को बेचा। इसके साथ ही पुलिस खरीददार का मकसद और इन लोगो को राइफले बनाने की सामग्री देने वाले का पता लगाने में जुट गई है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र