उत्तर यादव युवा संघ द्वारा 21 वां यादव महोत्सव कल रविवार को ।
भिवंडी । उत्तर यादव युवा संघ के स्थापना दिवस के अवसर समाज विभिन्न क्षेत्रों में किये गये विशेष योगदान के लिये विशिष्ट लोगों का सम्मान समारोह का आयोजन उल्हासनगर श्रीराम टाकीज आनंदा लान में आज रविवार 9 फरवरी को सुबह 11.00 बजे से शुरू होकर शाम ६.०० बजे तक होगा । बतादें कि संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर मुंबई महानगर के अलावा नवी मुंबई, नालासोपारा , विरार , भिवंडी , ठाणे , कल्याण , बदलापुर , अंबरनाथ आदि उपनगरों के अलावा महाराष्ट्र के अन्य जिलों के साथ बिहार , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , गुजरात , राजस्थान आदि प्रदेशों से स्वाजातीय अतिथियों का आगमन होता है ।
ज्ञात हो कि उत्तर भारत के खासकर उत्तर प्रदेश , बिहार , दिल्ली , हरियाणा आदि राज्यों से यादव समाज के लोग सपरिवार मुंबई महानगर व उपनगरों में सपरिवार रहकर अपने कर्मप्रधानता के दम पर हर क्षेत्रों में में अपना परचम लहरा रहे हैं । जिन्हें संघ द्वारा एक मंच पर लाने एवं समाज को संगठित व जागरूकता लाने के लिए स्वर्णिम व अविस्मरणीय गीत-संगीत का आयोजन प्रीति-भोज के साथ किया गया है। इस कार्यक्रम में समाज की कुछ ऎसी विभूतियाँ हैं जिन्होंने अपने संघर्ष एवं कर्म प्रधानता से अपने आपको एक अलग पहचान दी है । ऎसी महान विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में किये गये योगदान के लिये सम्मान-चिन्ह , प्रसस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी आचार्य सूरजपाल यादव ने उक्त जानकारी देते हुये समाज के लोगों से भारी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
उत्तर यादव युवा संघ द्वारा 21 वां यादव महोत्सव कल रविवार को ।