4.10 करोड़ की ठगी, वकील समेत 7 अरेस्ट ।

 


नवी मुंबई :- फर्जी चेक द्वारा बंगलूरू की हर्बल लाइफ इंटरनेशनल इंडिया प्रा. लि. कंपनी के बैंक के खाते से 4 करोड़ 10 लाख रुपए उड़ाने वाले एक गिरोह के 7 लोगों को पनवेल शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक वकील का भी समावेश है. नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के परिमंडल-2 के पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे के अनुसार हर्बल लाइफ इंटरनेशनल इंडिया प्रा.लि. कंपनी के खाते से रुपए उड़ाने के मामले में रामकिशन पांडे (51), अमिताभ मिश्रा (61), अराफत शेख (33), विनोद भोसले (44), जावेद कुरेशी (55), श्रीजील कुरपम्बील (39) व मुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले का मास्टर माइंट अराफत शेख पेशे से वकील है.


पुलिस उपायुक्त दुधे के अनुसार अराफत शेख ने पनवेल स्थित आईसीआईसीआई बैंके में सेल्स मेनेजर के पद पर काम मुकेश गुप्ता से हर्बल लाइफ इंटरनेशनल इंडिया प्रा. लि.कंपनी के बैंक के खाते में जमा होने वाली रकम के बारे में जानकरी हासिल किया था.इसके बाद दिल्ली से हर्बल लाइफ इंटरनेशनल कंपनी के फर्जी लेटरहेड, डिजीटल हस्ताक्षर, रबर स्टैंप व फर्जी चेक बनवाया कर कंपनी के खाते से अन्य खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए थे.इस मामले में उक्त सभी आरोपियों ने शेख का साथ दिया था.


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र