कल्याण :- डोंबिवली प्लेटफार्म नंम्बर 3 पर समय 15:54 बजे एक महिला यात्री मंगला गणेश सोनावने उम्र 32 वर्ष, अपने दो नाबालिग लड़को राज गणेश सोनावने उम्र 08 वर्ष तथा कार्तिक गणेश सोनावने उम्र - 06 वर्ष के साथ लोकल गाड़ी के लेडिज मिडिल सेकंड क्लास जनरल कोच मे चढ़ रही थी तथा उसने अपने बड़े लड़के राज को गाड़ी मे चढ़ा दिया लेकिन खुद और उसका दूसरा लड़का गाड़ी में ज्यादा भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाये तभी गाड़ी चालू हो गयी जिसके कारण वह महिला तथा उसका छोटे वाला लड़का कार्तिक नीचे गिर गये तथा उक्त दोनों गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में जाने लगे तो ड्यूटी पर तैनात प हेड कॉस्टेबल अब्राहम, बी डी लकड़ा व मनीषा गायकवाड और यात्रियों ने तुरंत खीच कर बाहर निकाला तथा उक्त दोनो को गाड़ी के नीचे जाने से बचाया बाद उक्त महिला ने बताया कि उसका एक लड़का गाड़ी में चला गया बाद कोपर स्टेशन पर तैनात स्टाफ पाण्डुरंग मोरे को सूचित कर उक्त नाबालिक लड़के को कोपर स्टेशन पर उतरवाया तथा आर पी यफ थाना डोंबिवली में लेकर आया बाद उक्त महिला को उसके दोनों नाबालिक बच्चो को सही सलामत सुपुर्द कर दिया किया ।
आर पी एफ की सतर्कता से बची महिला और बच्चे की जान ।
• भगवानदास विश्वकर्मा (सहारा सिटी न्यूज)