आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से मोबाइल चोर को पकड़ा ।

 


ठाणे : ट्रेन में चढ़ते समय एक एक यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले चोर को दिवा आरपीएफ ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गिरफ्तार किया है. दिवा रेलवे स्टेशन पर घटित इस घटना को लेकर पीड़ित सचिन ठोंबरे ने ठाणे जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी.  दिवा निवासी सचिन  17 फरवरी को ठाणे जाने के लिए दिवा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक दो से करीब  9 बजे धीमी लोकल के लगेज डिब्बे में सवार हुए. जिसके दौरान पैंट की जेब में से चोर  मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. जिसकी कीमत करीब 14 हजार के करीब थी. ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्टाफ को सीसीटीवी में मोबाइल चोरी करने वाले संदिग्ध चोर का चेहरा दिख गया. इसके आधार पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ ने उसको पकड़ कर पीएलटी टीम मेंं तैनात उपनिरीक्षक विनोद मोरे के समक्ष पेश किया और पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम ईश्वर मुंशी महतो बताया. जो कि मूल रूप से  गिरिडीह झारखंड का रहने वाला है. पुलिस ने चोरी हुआ मोबाइल उसके पास से बरामद कर लिया है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र