अवैध झुग्गीयो पर तोड़क कारवाई ।
प्रमोद कुमार
नवी मुंबई :- पिछली महासभा बैठक में नगरसेविका रुपाली भगत द्वारा सानपाडा सेक्टर २० स्थित मनपा भूखंड पर बरसो से खड़ी अवैध झुग्गीयो का मुद्दा उठाने के बाद हरकत में आयी नवी मुंबई मनपा प्रशासन ने आखिर यहा तोड़क कारवाई को अंजाम दिया।४० से भी अधिक इन झुग्गियों को २ बुलडोजर और अतिक्रमण पथक पुलिस की सुरक्षा के बीच हटाने का काम सुरु।