चाकू दिखाकर 250 लीटर डीजल लूटा ।

 


ठाणे : दहिसर मोरी, उत्तर शिव परिसर में खड़े मालवाहक वाहनों से लोहे की सरिया और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं अक्सर होती रही हैं. लेकिन चाकू दिखाकल ट्रेलर से जबरन डीजल लूटने की घटना पहली बार सामने आई है. मिली जानकारी  के अनुसार दहिसर मोरी गांवदेबी मंदिर के समीप रहने वाला चालक सुरेश प्रजापति  ट्रेलर (क्रमांक एमएच04 जेयू 1865) को पनवेल मार्ग पर स्थित विजया बैंक के समीप खड़ा करके गाड़ी में ही सो रहा था. सुबह सवा पांच बजे के करीब सफेद रंग की कार से 4 लोग उतर कर आये और चाकू की धौंस दिखाकर जबरन गाड़ी के टैंक में लगा ताला तोड़ दिया और 250 लीटर डीजल निकाल कर पलायन कर गए. चालक प्रजापति ने डायघर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कार का नंबर भी उपलब्ध हो गया है. इसके आधार पर तेल चोरों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र