चाकू दिखाकर 250 लीटर डीजल लूटा ।

 


ठाणे : दहिसर मोरी, उत्तर शिव परिसर में खड़े मालवाहक वाहनों से लोहे की सरिया और अन्य सामान चोरी होने की घटनाएं अक्सर होती रही हैं. लेकिन चाकू दिखाकल ट्रेलर से जबरन डीजल लूटने की घटना पहली बार सामने आई है. मिली जानकारी  के अनुसार दहिसर मोरी गांवदेबी मंदिर के समीप रहने वाला चालक सुरेश प्रजापति  ट्रेलर (क्रमांक एमएच04 जेयू 1865) को पनवेल मार्ग पर स्थित विजया बैंक के समीप खड़ा करके गाड़ी में ही सो रहा था. सुबह सवा पांच बजे के करीब सफेद रंग की कार से 4 लोग उतर कर आये और चाकू की धौंस दिखाकर जबरन गाड़ी के टैंक में लगा ताला तोड़ दिया और 250 लीटर डीजल निकाल कर पलायन कर गए. चालक प्रजापति ने डायघर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कार का नंबर भी उपलब्ध हो गया है. इसके आधार पर तेल चोरों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र