डाक्टर का शव खाड़ी के किनारे मिला ।

 


ठाणे :-  मौत का प्रमाण पत्र दने में नियमो की अनदेखी करने के आरोप में जिन 4 डाक्टरो को निलंबित किया गया है,उनमें से एक डाक्टर विवेक खैरनार का शव खाड़ी के किनारे से बरामद किया गया है। पिछले 6 दिनों से लापता खैरनार को लेकर डायघर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उल्लेखनीय कि अमृतनगर परिसर स्थित संजय नगर निवासी डॉ विवेक खैरनार की गिनती मुंब्रा के गिने चुने कुछ अच्छे डाक्टरो में की जाती थी। एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मुंब्रा के चार डाक्टरो पर बिना जांच पड़ताल के ज्यादा पैसे लेकर मौत का प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया था और इसकी शिकायत मेडिकल कोंसिल में कर दी थी। इसी शिकायत के आधार पर कौन्सिल ने खैरनार सहित चारो डाक्टरो का पंजीकरण रद्द कर दिया था। पंजीकरण रद्द होने के बाद एक मात्र रोजी रोटी का साधन डॉ खैरनार का दवा खाना बंद हो गया था। पिछले 6 दिनों से डाक्टर खैरनार लापता थे। रविवार को देर शाम डायघर पुलिस ने देसाई गांव स्थित खाड़ी के किनारे से उनका शव बरामद किया और इसकी जानकारी परिजनों को दी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भेज दिया है। मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नही हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र