डेढ़ हजार ग्राम पंचायतों का चुनाव घोषित 29 मार्च 2020 को चुनाव और 30 मार्च मतगणना आचार सहिता तत्काल लागू ।
ठाणे :- ठाणे समेत राज्य के 19 जिलों की एक हजार 570 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सदस्यों के आम चुनाव सोमवार को घोषित किये गए। चुनाव 29 मार्च 2020 को कराए जाएंगे और अगले दिन 30 मार्च को मतगणना होगी। चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही सैम संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रो में आचार सहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। राज्य निर्वाचल आयोग ने ठाणे की 13,रायगढ़- एक रत्नागिरी- 8 नाशिक -12 जलगांव -2 अहमदनगर-2 नंदुरबाद-38 पुणे-6 सतारा-2 कोल्हापुर-4 औरंगाबाद-7 नांदेड़-100 अमरावती-6 अकोला-1 यवतमाल- 461 बुलढाणा-1,नागपुर -1,वर्धा-3 और गढ़चिरोली की 296 कुल मिलाकर 1570 ग्राम पंचायतों के चुनाव घोषित किये गए है।नामाकन पत्र 6 मार्च से 13 मार्च तक स्वीकार किये जाएंगे। नामाकन पत्रों की जांच 16 मार्च को होगी। नामाकन पत्र 18 मार्च तक वापस लिए जाएंगे व चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 29 मार्च 2020 को सुबह साढ़े 7 बजे से साढ़े 5 बजे तक होगा। गढ़चिरोली सुबह साढ़े 7 बजे से दोहपर 3 बजे तक वोटिंग होगी।