धोखाधड़ी के मामले में 2 दशक बाद 3 नामज़द ।

 


कल्याण : दो दशक बाद धोखाधड़ी के मामले में महात्माफुले पुलिस ने 3 नामजद लोगों के अलावा राशनिंग कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिससे राशनिंग विभाग में खलबली मच गई है. महात्मा फुले पुलिस ने परेश भूपत राय जसानी (46) की शिकायत पर अशोक जसानी, नरेंद्र जसानी, मुकेश तन्ना सहित राशनिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम 38 फ 24 नामक राशन की दुकान मोहम्मद अली चौक परिसर में 1967 से भूपत रॉय जसानी चला रहे थे. भूपत रॉय जसानी की 1997 में मौत हो गई, जिसके बाद उनके रिश्तेदार नकली दस्तावेज के माध्यम से और राशनिंग अधिकारियों की मिली भगत से दुकान का लाइसेंस अपने नाम पर करवा कर चला रहे थे. जिसकी शिकायत भूपत राय के बेटे परेश ने संबंधित विभाग से की थी. गहनता से जांच करने के बाद पुलिस ने उक्त 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला व इस मामले में सम्िमलित राशनिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र