डॉ विजय सूर्यवंशी की kdmc मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति ।


कल्याण :- कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के आयुक्त पद पर रायगढ़ के जिलाधिकारी रहे डॉ.
विजय सूर्यवंशी की नियुक्ति की गई है. कडोंमपा के आयुक्त रहे गोविंद बोडके का ट्रांसफर कर दिया गया है. गौरतलब हो कि 6 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली का दौरा किया था. इस दौरान एमआईडीसी और कडॉमपा के प्रमुख
अधिकारियों की क्लास लेते हुए उनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं दिखे. सोमवार की शाम 7 बजे शिवसेना के विधायक विश्वनाथ भोईर ने भी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आयुक्त गोविंद बोडके से मुलाकात की थी. इसके बाद कडोंमपा में किसी आईएएस अधिकारी को ही आयुक्त के पद पर नियुक्त
करने की राज्य सरकार से अपील की थी. बताया जाता है कि मनपा चुनाव के मद्देनजर आनन-फानन में ही आयुक्त बोड़के को हटा कर रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी की मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति हुई है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र