डॉ विजय सूर्यवंशी की kdmc मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति ।


कल्याण :- कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के आयुक्त पद पर रायगढ़ के जिलाधिकारी रहे डॉ.
विजय सूर्यवंशी की नियुक्ति की गई है. कडोंमपा के आयुक्त रहे गोविंद बोडके का ट्रांसफर कर दिया गया है. गौरतलब हो कि 6 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली का दौरा किया था. इस दौरान एमआईडीसी और कडॉमपा के प्रमुख
अधिकारियों की क्लास लेते हुए उनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं दिखे. सोमवार की शाम 7 बजे शिवसेना के विधायक विश्वनाथ भोईर ने भी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आयुक्त गोविंद बोडके से मुलाकात की थी. इसके बाद कडोंमपा में किसी आईएएस अधिकारी को ही आयुक्त के पद पर नियुक्त
करने की राज्य सरकार से अपील की थी. बताया जाता है कि मनपा चुनाव के मद्देनजर आनन-फानन में ही आयुक्त बोड़के को हटा कर रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी की मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति हुई है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र