कल्याण :- कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के आयुक्त पद पर रायगढ़ के जिलाधिकारी रहे डॉ.
विजय सूर्यवंशी की नियुक्ति की गई है. कडोंमपा के आयुक्त रहे गोविंद बोडके का ट्रांसफर कर दिया गया है. गौरतलब हो कि 6 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली का दौरा किया था. इस दौरान एमआईडीसी और कडॉमपा के प्रमुख
अधिकारियों की क्लास लेते हुए उनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं दिखे. सोमवार की शाम 7 बजे शिवसेना के विधायक विश्वनाथ भोईर ने भी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आयुक्त गोविंद बोडके से मुलाकात की थी. इसके बाद कडोंमपा में किसी आईएएस अधिकारी को ही आयुक्त के पद पर नियुक्त
करने की राज्य सरकार से अपील की थी. बताया जाता है कि मनपा चुनाव के मद्देनजर आनन-फानन में ही आयुक्त बोड़के को हटा कर रायगढ़ के जिलाधिकारी विजय सूर्यवंशी की मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति हुई है ।
डॉ विजय सूर्यवंशी की kdmc मनपा आयुक्त पद पर नियुक्ति ।