दूषित पेयजल सप्लाई होने से परेशानी का करना पड़ रहा परेशानी का सामना ।

दूषित पेयजल सप्लाई होने से परेशानी का करना पड़ रहा परेशानी का सामना ।


 


नवी मुंबई : पेनवल महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाला कामोठे के सेक्टर 34 और 35 के लोगों को पिछले शुक्रवार से दूषित पेयजल सप्लाई होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत की है। सेक्टर 35 के रहने वाले प्रभाकर चौहान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हमारी और आसपास की कुछ सोसायटी की पाइपलाइन से गन्दा पानी आ रहा हैं, जिससे लोग पेट दर्द, उल्टी-दस्त व बुखार जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी की शिकार मेरी पत्नी भी हुई जो आज 3 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आयी है। नगरसेवक डॉ. अरुण भगत की मदद से इसकी शिकायत सिडको में की गई जिसके बाद सिडको के अधिकारियों ने जगह का जायजा किया। डॉ. अरुण भगत ने बताया कि सेक्टर 34 और 35 के लोग खराब पानी की शिकायत लेकर आये फिर सिडको के वाटर सप्लाई विभाग में शिकायत की गई। सिडको के एक अधिकारीय बताया कि लोगों की इस समस्या का समाधान किया जा चुका है। बताया कि सीवर लाइन को साफ करवा दिया है और अब लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र