दूषित पेयजल सप्लाई होने से परेशानी का करना पड़ रहा परेशानी का सामना ।

दूषित पेयजल सप्लाई होने से परेशानी का करना पड़ रहा परेशानी का सामना ।


 


नवी मुंबई : पेनवल महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाला कामोठे के सेक्टर 34 और 35 के लोगों को पिछले शुक्रवार से दूषित पेयजल सप्लाई होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत की है। सेक्टर 35 के रहने वाले प्रभाकर चौहान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हमारी और आसपास की कुछ सोसायटी की पाइपलाइन से गन्दा पानी आ रहा हैं, जिससे लोग पेट दर्द, उल्टी-दस्त व बुखार जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस गंदे पानी की शिकार मेरी पत्नी भी हुई जो आज 3 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आयी है। नगरसेवक डॉ. अरुण भगत की मदद से इसकी शिकायत सिडको में की गई जिसके बाद सिडको के अधिकारियों ने जगह का जायजा किया। डॉ. अरुण भगत ने बताया कि सेक्टर 34 और 35 के लोग खराब पानी की शिकायत लेकर आये फिर सिडको के वाटर सप्लाई विभाग में शिकायत की गई। सिडको के एक अधिकारीय बताया कि लोगों की इस समस्या का समाधान किया जा चुका है। बताया कि सीवर लाइन को साफ करवा दिया है और अब लोगों को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र