फ़टका गैंग का पर्दाफ़ाश,  4 को किया गिरफ्तार ।

फ़टका गैंग का पर्दाफ़ाश,  4 को किया गिरफ्तार ।



ठाणे :- ठाणे और उनके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर लोकल ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों के हाथो से फ़टका मारकर मोबाइल उड़ाने फ़टका गैंग का पर्दाफ़ाश हुआ है। पिछले दिनों ठाणे कळवा रेलवे स्टेशनो के आसपास चलती लोकल में यात्रियों के हाथों पर फ़टका मारकर मोबाइल उड़ाने की कई घटनाए सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस आयुक्त रविंद्र सेनगांवकर के निर्देश पर मोबाइल स्नैचरों की खोजबीन शुरू की गई।ठाणे जीआरपी की महिला सीनियर पीआई स्मिता ढाकने की टीम ने पहले हुसेन शाह मो घर से दबोचा।पकड़े गए हुसेन शाह बयान में कबूल किया कि उक्त घटनाओं को दानिश शेख के साथ अंजाम दिया था।शाह और दानिश हिस्ट्री शीटर है। इसके अलावा गिरफ्तार किए गए बिलाल खान तथा मोहम्मद सैय्यद शाह और शेख चोरी के मोबाइल खरीद ते थे।पुलिस ने पूछताछ में कुल 6 मामलों का खुलासा किया है।और उनके पास से 56 हजार मूल्य के 5 मोबाइल जब्त किए है। पुलिस को संदेह है कि इससे भी ज्यादा मामलों को आरोपियों ने अंजाम दिया है।इसके बाद पुलिस ने चोरी के मोबाइल खरीद ने वाले खान तथा सैय्यद को भी गिरफ्तार किया सभी काशीमीरा के रहने वाले है।इसके पहले शाह कळवा में रहता था। अब काशिमिरा में रहने लगा है ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र