हैदराबाद से कल्याण पहुंचा पत्रीपुल का गर्डर  कल्याण : कल्याण पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले पत्रीपुल के


कल्याण : कल्याण पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले पत्रीपुल के निर्माण के लिए तैयार किए गए गर्डर हैदराबाद से कल्याण पहुंच गए हैं. अब शीघ्र ही नए पत्रीपुल का निर्माण होगा और मार्च महीने में आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए सांसद श्रीकांत शिंदे ने बताया कि 2 साल से यातायात समस्या झेल रहे नागरिकों को अब जल्द ही निजात मिल सकेगी। गौरतलब है कि अंग्रेजी हुकूमत के समय निर्मित 104 साल पुराने पत्रीपुल को ऑडिट रिपोर्ट में धोखादायक  पाये जाने पर करीब 2 वर्ष पूर्व यातायात के लिए बंद कर दिया गया था और करीब डेढ़ वर्ष पूर्व तोड़ दिया गया था. इस कारण गंभीर यातायात समस्या पैदा हो गई. कल्याण पूर्व से कल्याण पश्चिम आने-जाने के लिए नागरिकों को घंटों ट्रैफिक जाम में फंसा रहना पड़ता है। पत्रीपुल के शीघ्र निर्माण के लिए मनसे, राकां, कांग्रेस आदि राजनीतिक दलों के साथ रिक्शा चालक-मालिक यूनियनों ने भी आंदोलन किए. स्थानीय विधायक गणपत गायकवाड़, सांसद श्रीकांत शिंदे के सतत प्रयास एवं पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की सक्रियता के चलते पत्रीपुल निर्माण की प्रक्रिया में तेजी आई. अब हैदराबाद से बड़े-बड़े गर्डर कल्याण आने लगे हैं और शीघ्र ही पत्रीपुल बनकर तैयार हो जायेगा ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र