जेएनपीटी 'डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कुछ तथ्यों का प्रदर्शन ।

 



 
नवी मुंबई : भारत के प्रमुख कंटेनर पोर्ट जेएनपीटी 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में काफी सुधार करने में जुटा है। मुंबई में आयोजित एक सत्र में इसका नजारा देखने को मिला। पोर्ट के चेयरमैन संजय सेठी ने डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर कुछ तथ्यों का प्रदर्शन किया और उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर जेएनसीएच के सीमा शुल्क विभाग के मुख्य आयुक्त विवेक जौहरी ने भी डीवीडी और एईओ के महत्व पर प्रकाश डाला संजय सेठी ने बताया कि इससे व्यापार में आसानी, कार्गो की निकासी के समय में बचत और आयातित कंटेनरों को मंजूरी के लिए सीधे अनुमोदित ग्राहकों को पोर्ट पर सीधे डिलीवरी देने में सफलता मिल रही है। सेठी ने कहा, "डायरेक्ट पोर्ट डिलीवरी एक्जिम ट्रेड के लिए लेनदेन की लागत और समय में उल्लेखनीय कमी लाता है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र