कल्याण :- कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े तीन लाख के आभूषण बरामद किये है। पकड़ा गया चोर मुंबई के धारावी का रहने

 


कल्याण :- कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े तीन लाख के आभूषण बरामद किये है। पकड़ा गया चोर मुंबई के धारावी का रहने वाला है और उसके उपर चोरी के 11 मामले पहले से दर्ज हैं। पत्रकार परिषद में एसीपी अनिल पोवार ने बताया कि 30 दिसंबर 2019 को शहाड़ के पास न्यू अंबिका नगर के रहने वाले सुधीर वंजारे अपने परिवार के साथ ठाणे गए थे. उसी दिन उनके घर का ताला तोड़कर 1 लाख 60 हजार के आभूषण और नकदी चोरी हुआ था. उसी मामले में पुलिस को पता चला कि एक और चोरी के मकसद से आरीफ इसराइल शेख नामक चोर कल्याण के म्हसोबा मैदान के पास चिकणघर में आने वाला है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नारायण बानकर और पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव ने फौरन एपीआई दीपक सरोदे, पीएसआई सुरेश डांबरे, जयवंत शिंदे, विजय भालेराव, दीपक सानप, सुनील भणगे, सचिन माने, रामचन्द्र मोरे, संदीप भोईर, योगेश पवार और नरेश दलवी नामक पुलिसकर्मियों की एक टीम को एक्टीव कर फौरन रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरीफइसराइल शेख को गिरफ्तार कर लिया. महात्मा फुले पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसके पास से साढ़े तीन लाख के गहने बरामद कर कई मामलों का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार किया गया शातिर चोर मूलत: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है और मुंबई के धारावी और पालघर के विरार जैसे दो जगहों पर उसने ठिकाने बना रखे थे। अब पुलिस द्वारा असलम और मोहम्मद रहमान खान नामक दो अन्य चोरों की तलाश जारी है जो इस घटना में लिप्त बताए जा रहे हैं।


टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र