केमिकल कंपनी में लगी आग । कल्याण : डोंबिवली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग जाने की घटना में कंपनी जलकर खाक हो

केमिकल कंपनी में लगी आग ।


कल्याण : डोंबिवली औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक केमिकल कंपनी में भीषण आग लग जाने की घटना में कंपनी जलकर खाक हो गई । जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12.30 बजे के करीब डोंबिवली एमआईडीसी क्षेत्र स्थित मेट्रो पॉलिटन केमिकल कंपनी में आग लग गई. आग काफी भयानक थी.
एमआईडीसी परिसर के फेज-दो में मेट्रो पॉलिटन रासायनिक कंपनी में आग लगी और कंपनी के अंदर से विस्फोट होने लगा, जिसकी वजह से आसपास की कंपनियों में अफरा-तफरी मच गई और फौरन उन कंपनियों को खाली कराया गया. आग लगने की खबर मिलते ही डोंबिवली से दमकल विभाग की 4 गाड़ियां तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर, शहाड़, भिवंडी से कुल 16 दमकल की गाड़ियां और दर्जनों पानी के टैंकर मंगाए गए । बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि हर 2 मिनट में कंपनी के अंदर से ब्लास्ट होने की आवाज आ रही थी. जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी. आग की लपटों की वजह से मुख्य सड़क से चलने वाले लोगों को इधर -उधर भागते हुए देखा गया. इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी खाक ही गई. सुरक्षा को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. ताकि सड़क से गुजरने वाले वाहन और लोगों को कोई हानि न हो सके. मानपाड़ा पुलिस लगातार लोगों से दूरी बनाने के लिए आग्रह कर रही थी । दमकल विभाग के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र