महापौर जन संवाद” कार्यक्रम में फेरीवालों और अधिकारीयों के बीच बहस  ठाणे :- महापौर नरेश म्हस्के द्वारा आयोजित ‘महापौर जन संवाद” कार्यक्रम में फेरीवालों और अधिकारीयों के बीच बहस होता नजर

महापौर जन संवाद” कार्यक्रम में फेरीवालों और अधिकारीयों के बीच बहस 


ठाणे :- महापौर नरेश म्हस्के द्वारा आयोजित ‘महापौर जन संवाद” कार्यक्रम में फेरीवालों और अधिकारीयों के बीच बहस होता नजर आया फेरीवालों ने जहाँ मनपा अधिकारीयों पर पैसे लेकर जगह बेचने का आरोप लगाते  हुए उनसे पंजीयन के लिए गए हजार रूपए वापस करने की मांग की तो वहीँ अधिकारी इस दौरान बचाव की मुद्रा में दिखे। बहरहाल महापौर ने प्रशासन को आदेश दिया कि यदि फेरीवाले अगर अपना पंजीयन रकम वापस मांग रहे है तो उन्हें वापस कर स्टेशन परिसर, नौपाड़ा, बि-केबीन, सुभाष पथ सहित आसपास के परिसरों में व्यवसाय करने वाले फेरीवालों पर कड़क कार्रवाई कर उक्त परिसर फेरीवाला मुक्त किया जाए। ज्ञात हो कि पहले महापौर जन संवाद कार्यक्रम में फेरीवालों का संघठन ने उन्हें व्यवसाय नहीं करने देने का आरोप प्रशासन पर लगाया था इस दौरान महापौर नरेश म्हस्के ने स्टेशन परिसर को छोड़कर अन्य जगहों पर नियोजन बद्ध तरीके से फेरीवालों को फेटि लगाने के लिए जगह देने का आदेश संबधित विभाग को दिया था। उक्त मुद्दा फिर सोमवार को आयोजित दुसरे महापौर जन संवाद कार्यक्रम में फेरीवाला संघठन ने उठाते हुए मनपा अधिकारीयों पर ही फेरी करने की जगह को बेचने का आरोप लगा डाला।इस जनसंवाद में फेरीवाला संघठन ने प्रशासन द्वारा राष्ट्रिय फेरीवाला निति को लागू नहीं कर पाने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया।संघठन का कहना था कि फेरीवाले अपना जीवन यापन करने के लिए सड़क पर व्यवसाय करते है।
जबकि राष्ट्रिय फेरीवाला निति के अनुसार फेरीवाला क्षेत्र निश्चित किया जाना चाहिए था लेकिन तीन वर्षों से अधर में लटका पड़ा है उल्टा प्रशासन के संबधित विभाग द्वारा बार-बार कार्रवाई किया जाता है जबकि प्रत्येक फेरीवालों ने हजार रूपए पंजीयन शुल्क जमा किया है और मनपा की रशीद भी बाकायदा वे भरते है। फेरीवालों द्वारा प्रशासन के कार्यप्रणाली पर उठाए के सवाल से नाराज महापौर ने आखिरकार प्रशासन को पंजीयन के लिए गए शुल्क को वापस करने और फेरीवालों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस आदेश के बाद मनपा अतिक्रमण विभाग ने तत्काल कार्रवाई की शुरुवात कर दिया अतिक्रमण विभाग ने इसकी शुरुवात ठाणे रेलवे स्टेशन परिसर से किया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र