महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना
16 हजार 131 किसानों किसानों की सूची होगी उपलब्ध-जिलाधिकारी
ठाणे :- ठाणे जिले के शहापुर तहसील के अस्नोली एवं मुरबाड तहसील के धसई बकायेदार किसान सदस्यों के आधार प्रमाणित कर योजना महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत शुरुआत हो गयी है।28 फरवरी तक जिले के 16 हजार 131 किसानों किसानों की सूची उपलब्ध हो जायेगी. उक्त जानकारी जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने दी. उन्होंने कहा है कि योजना का क्रियान्वयन करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज है।
महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के तहत जिले के शहापुर तहसील के अस्नोली और मुरबाड तहसील के धसइ में अआधर प्रमाणित करने का काम शुरू किया गया. इन दो गाँवों में बकायेदार किसानों की सूची पूरी हो गयी है। अस्नोली के 192 व धसइ के 49 पात्र किसानों की सूची पोर्टल पर है जिसे उनके आधार से प्रमाणित किया जा रहा है योजना में कोई गड़बड़ी न रह जाय इसके लिए प्रशासन सावधानी पूर्वक काम कर रहा है जिले के 16 हजार 131 बकायेदार किसानों का करीब 96 करोड़ 60 लाख रूपये कर्ज माफ़ी कर किसानों को कर्ज मुक्त किया जाना है। किसानों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी गयी है. जिला उप निबंधक शहाजी पाटिल ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए जिले के पात्र बकायेदार किसानों की सूची 28 फरवरी तक उपलब्ध करायी जायेगी उक्त सूची ग्रामपंचायत, तलाठी कार्यालय, विकास सोसायटी व जिला मध्यवर्ती बैंक की संबंधित शाखाओं में लगायी जायेगी।
मैं हूँगा कर्ज मुक्त-दिनकर
किसान वसंत पांडुरंग दिनकर ने कहा कि मेरा एक लाख रूपये कर्ज माफ़ होने से मैं कर्जमुक्त होने वाला हूँ। अस्नोली की सोसायटी से एक लाख रूपये का कर्ज लौटना मेरे लिए संभव नहीं हुआ. आज सरकार की कर्जमुक्ति योजना से मैं कर्जमुक्त हो गया. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है।
इन किसानों को भी हुआ लाभ इसी तरह लक्षमण दिनकर का 35 हजार, धनजी घोलप का एक लाख 80 हजार रूपये, हर्षला घोलप का 51 हजार कर्ज माफ़ होने से ख़ुशी व्यक्त किया है किसानों ने शासन की कर्जमुक्ति योजना की सराहना करते हुए कहा है कि शासन ने किसानों को न्याय देने का काम किया है जिससे किसानों में ख़ुशी है।