महावितरण ने ४० बिजली चोरों के खिलाफ की कार्रवाई ।

महावितरण ने ४० बिजली चोरों के खिलाफ की कार्रवाई ।


 


ठाणे :- दिवा परिसर में बिजली चोरी का सिलसिला जारी है। लगातार महावितरण द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में महावितरण ने ४० बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर २२ लाख दंड की वसूली की है। बिजली चोरों के खिलाफ मुंब्रा पुलिस थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं।
विदित हो कि दिवा परिसर में जारी बिली चोरी के मामले को स्वयं महावितरण के भांडुप परिमंडल की मुखय अभियंता पुष्पा चव्हाण ने गंभीरता से लिया है।
मुंब्रा के भारत गियर कंपनी स्थित महावितरण के कार्यकारी अभियंता पांडुरंग हुंडेकरी ने मामले को गंभीरता से लिया है।उनके मार्गदर्शन में दिवा में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई.। कहा गया है कि बिजली चोरों ने एक लाख यूनिट से अधिक की बिजली चोरी की थी। इन बिजली चोरों पर २२ लाख से अधिक का दंड लगाया गया है। साथ ही मुंब्रा पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच भी कर रही है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र