महावितरण ने ४० बिजली चोरों के खिलाफ की कार्रवाई ।
ठाणे :- दिवा परिसर में बिजली चोरी का सिलसिला जारी है। लगातार महावितरण द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में महावितरण ने ४० बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर २२ लाख दंड की वसूली की है। बिजली चोरों के खिलाफ मुंब्रा पुलिस थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं।
विदित हो कि दिवा परिसर में जारी बिली चोरी के मामले को स्वयं महावितरण के भांडुप परिमंडल की मुखय अभियंता पुष्पा चव्हाण ने गंभीरता से लिया है।
मुंब्रा के भारत गियर कंपनी स्थित महावितरण के कार्यकारी अभियंता पांडुरंग हुंडेकरी ने मामले को गंभीरता से लिया है।उनके मार्गदर्शन में दिवा में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई.। कहा गया है कि बिजली चोरों ने एक लाख यूनिट से अधिक की बिजली चोरी की थी। इन बिजली चोरों पर २२ लाख से अधिक का दंड लगाया गया है। साथ ही मुंब्रा पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए जांच भी कर रही है।