नवी मुंबई . सुप्रसिद्ध निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अनिल कपूर के पिता दिवंगत सुरिंदर कपूर के नाम पर चेम्बूर के मैत्रीपार्क स्थित चौक का नामकरण किया गया । इस चौक के उदघाटन के अवसर पर गुरुवार को बोनी कपूर, अनिल कपूर,अर्जुन कपूर,सोनम कपूर सहित पूरा कपूर परिवार कार्यक्रम में मौजूद था। दिल्ली से मुंबई उसने पर दिवंगत सुरिंदर कपूर चेम्बूर में निवास करते थे। उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के साथ फ़िल्म जगत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। हिंदी फिल्म जगत की स्थापना में उनका बड़ा योगदान है, उनका नाम काफी सम्मान पूर्वक लिया जाता है।
उनके सुपुत्र बोनी कपूर ,अनिल कपूर ने उनके नाम को और आगे बढ़ाने का कार्य किया है। चेम्बूर में वह छोटे से बड़े हुये हैं यहाँ से उनको काफी लगाव है। दिवंगत सुरिंदर कपूर जी का सिर्फ फ़िल्म जगत में ही योगदान नही है, भारत -पाकिस्तान बटवारे के समय निर्वासित सिंधी भाइयों को उन्होंने ही मदद कर चेम्बूर के सिंधी कैम्प में बसाने का कार्य किया था,
उनके समाजिक कार्यो को भी लोग याद करें इसके लिये ही मैत्रीपार्क स्थित चौक का नाम सुरिंदर कपूर दिया जाये, ऐसी मांग सफल ग्रुप के संचालक संजय असरानी व वरुण असरानी ने किया था। असरानी बंधु की मांग पर ही सांसद राहुल शेवाले,बेस्ट समिति अध्यक्ष अनिल पाटनकर, नगरसेवक महादेव शिवगण के प्रयास से ही इस चौक को दिवंगत सुरिंदर कपूर का नाम दिया गया है ।
मैत्रीपार्क स्थित चौक को दिया गया सुरिंदर कपूर का नाम उदघाट्न के अवसर पर फ़िल्म अभिनेता अनिल कपूर सहित पुरा कपूर परिवार था उपस्थित ।