ठाणे :- उल्हासनगर महानगर पालिका ने अपने सालाना बजट में पानी दर वृद्धि का निर्णय लेने के बाद अब ठाणे मनपा ने पानी दर वृद्धि का संकेत दिया है। इस संदर्भ में मनपा जलापूर्ति विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर रखा है। जिसमें 25 से 30 फीसदी की वृद्धि किये जाने की संभावना है. मनपा जलापूर्ति विभाग का कहना है कि पिछले एक दशक से अधिक समय बीत चूका है लेकिन मनपा की तरफ से पानी दर वृद्धि नहीं किया गया।जबकि मनपा को पानी आपूर्ति करने वाले प्राधिकरण समय-समय पर दर वृद्धि करते आ रहे है। ठाणे महानगर पालिका का सालाना बजट इसी सप्ताह में स्थाई समिति के समक्ष पेश किया जाने वाला है। इस बजट का समय पर अमल हो इसके लिए महापौर नरेश म्हस्के ने पिछले सप्ताह ही मनपा प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देशित किया था। ऐसे में इस नए बजट में किस प्रकार से नए परियोजना अथवा दर वृद्धि किया जाता है। इस पर ठाणे करों की निगाहें टिकी हुई है। क्योंकि ठाणे मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगे जोकि मनपा के इतिहास में दर्ज होने वाला है। वैसे ठाणे महानगरपालिका को वर्तमान समय में एमआयडीसी, बृहन्मुंबई महानगर पालिका और स्टेम प्राधिकरण की तरफ से पानी की आपूर्ति की जाति है. जबकि मनपा की खुद की 110 एम एल डी जलापूर्ति की जाति है. इस प्रकार मनपा के क्षेत्र के नागरिकों को 480 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाती है। जबकि मनपा प्रशासन को पानी दर से 125 करोड़ की आमदनी होती है और खर्च तक़रीबन 185 करोड़ रूपए होता है।
मनपा ने पानी दर वृद्धि का दिया संकेत ।