मुख्यमंत्री के हाथों क्लस्टर योजना भूमिपजन ।

मुख्यमंत्री के हाथों क्लस्टर योजना भूमिपजन ।



ठाणे :- महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाँथों क्लस्टर योजना भूमिपूजन ठाणे शहर। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहाकि की इमारतें अनिधकृत है या अधिकृत है इस पर हमेशा चर्चा होती हैं। इमारतें अवैध हो सकती हैं लेकिन यह किसने निश्चित किया है। ईंट और सीमेंट से बनी अनिधकृत इमारतों में जीवित लोग ही तो रहते हैं। चुनाव के दौरान मत मांगने उनके पास जाते हैं तो उनके मत अनिधकृत हैं क्या?इस तरह के सवाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज किया। शिवसेना ने आज तक अपने सभी वचनों को पूर्ण किया हैं। इमारतें अधिकृत हो या अनिधकृत हो उसमे रहनेवाले सभी नागरिकों को क्लस्टर योजना के तहत उनके हक का घर देंगे ही ऐसी गवाही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी। 20 वर्षों की लड़ाई के बाद ठाणेकरों के हक के घर का सपना क्लस्टर योजना के तहत साकार होने जा रहा हैं जिसका भूमिपूजन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाँथों आज किया गया। किसननगर, राबोडी, हाजुरी, टेकड़ी बंगला, लोकमान्यनगर स्थित क्लस्टर योजना साकारी जाएगी। किसननगर स्थित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ठाणे महानगरपालिका द्वारा चलाई जा रही क्लस्टर योजना की विशेष प्रशंसा की और कहा कि इस परियोजना का अर्थ हैं साहस और इस प्रकार का साहस केवल शिवसेना ही कर सकती हैं। मुख्यमंत्री पदभार उठाने के बाद आज पहली बार उद्धव ठाकरे ठाणे शहर में आये थे। कार्यक्रम में बोलते वक्त उन्होंने कहा कि शिवसेना, ठाणे शहर और ठाणेकरों के बीच अटूट रिश्ता हैं जो आगे भी इसी तरह कायम रहेगा।
ठाणे में लाखों परिवार जान हथेली पर रखकर अनिधकृत इमारतों में रहते हैं उन परिवारों को उनके हक का घर देने के लिए शिवसेना ने बड़ी लड़ाई का आगाज किया हैं। इसके पहले भी आंदोलन व मोर्चे निकाले जा चुके हैं। उक्त क्लस्टर योजना की मांग को लेकर मैं तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान से मिला था उसी क्लस्टर योजना का भूमिपूजन करने का मौका मुझे मिला हैं इससे आनंददायी क्षण मेरे लिए और क्या होगा इन शब्दों में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी भावना व्यक्त की।शिवसेना ने वचन पूर्ण किया सरकार किसी की भी हो, हम सरकार में हो या ना हो , लेकिन माँ-बाप जनता द्वारा आशीर्वाद मिलने के बाद हम जनता को भूल जाये तो हम नालायक साबित होंगे। शिवसैनिकों पर मुझे अभिमान है क्यों कि जो वचन दिया था उसे बहादुर शिवसैनिकों ने उसे पूर्ण किया हैं। क्लस्टर योजना की नींव रखनेवाले शिवसेना नेता व नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे का भी मुख्यमंत्री ने गौरव किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिंदे व उनके सहकारियों ने अनेक प्रयत्नकर आखिरकार इस समस्या का हल निकाल लिया। आंदोलन के दौरान लाठीमार व गोलीमार होती हैं लेकिन सत्ता में आने के बाद राजनीती करनेवाले जनता को भूल जाते हैं लेकिन अब शिवसेना के साथ राष्ट्रवादी व काँग्रेस के अलग विचारकाली सत्ता महाराष्ट्र में आयी हैं जो देश को अलग दिशा प्रदान करेगी। उसी तरह ठाणे की क्लस्टर योजना संपूर्ण देश को विचार करने के लिए मजबूर करेगी ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया। पुलिस व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत घर सुरक्षित रखें
राज्य की महाविकास आघाड़ी की सरकार कितनी तत्परता निर्णय लेती हैं इसका अनुभव ठाणेकरों ने आज लिया। शहरी भागों में घर की समस्या अतिशय गंभीर मानी जा रही हैं। पुलिस के साथ सरकार मजबूती से खड़ी हैं। एक ओर कलस्टर योजना के तहत घर बनाने की शुरूवात आज से की जा चुकी हैं। कार्यक्रम के दौरान व्यासपीठ पर मौजूद गृहनिर्माणमंत्री जितेंद्र आव्हाड को उद्धव ठाकरे ने पुलिस व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित रखने को कहा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्णय का वहाँ मौजूद पुलिस कर्मचारीयों व ठाणेकरों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।323 वर्गफुट के घर मिलेंगे अनेक प्रयत्नों के बाद ठाणेकरों को क्लस्टर योजना के तहत घर देने का सपना साकार हुआ है। इस योजना का मुख्यमंत्री के हाँथों किया गया भुमिपूजन ऐतिहासिक क्षण हैं ऐसा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने भाषण में कहा। क्लस्टर योजना के मार्ग में आनेवाली सभी रुकावटे दूर की जा चुकी हैं। इस योजना के तहत 323 वर्गफुट का घर दिया जाएगा जब कि अधिकृत इमारतों में रहनेवाले परिवार को 25 प्रतिशत जगह मुफ्त में दी जाएगी ऐसी जानकारी भी एकनाथ शिंदे ने दी। क्लस्टर योजना के तहत दिए जानेवाले घरों में सभी सुविधाएं मौजूद होगी ऐसी जानकरी भी उन्होंने दी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र