नया आटो रिक्शा चोरी ।
ठाणे : वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान हो गए हैं. रास्ते के आसपास खड़े किये जाने वाले दोपहिया वाहनों के चोरी होने की घटना आये दिन प्रकाश में आ रही हैं. कौसा में इमारत की पार्किंग से एक आटो रिक्शा चोरी हो जाने की घटना हुई है. जिसको लेकर मुंब्रा थाने में शिकायत दाखिल कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार कौसा परिसर स्थित फैयाज कालोनी में रहने वाले रिक्शा चालक फजुद्दीन शेख ने अपना 1 लाख 25 हजार कीमत का रिक्शा इमारत के नीचे ही खड़ा किया था. जहां से वह चोरी हो गया. खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगने पर मुंब्रा पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है ।