प्रदुषण मंडल के नियमो का पालन नही करने वाली कम्पनियों पर ताला – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

प्रदुषण मंडल के नियमो का पालन नही करने वाली कम्पनियों पर ताला – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे



कल्याण :-डोंबिवली की जो भी औद्योगिक कंपनियां प्रदूषण मंडल के निर्देशों का पालन नहीं करती है उस कंपनी को ताला लगाना पड़ेगा यह वक्तव्य राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अपने डोंबिवली औद्योगिक क्षेत्र के दौरे के बाद दिया है। उद्धव ठाकरे आज शाम डोम्बिवली औद्योगिक क्षेत्र के फेस २ स्थित निवासी विभाग क्षेत्र के पास स्थित कंपनियों से सड़कों पर रंगीन रसायन बहने की घटना देखने आए थे. मुख्यमंत्री के अनुसार उन्होंने कल्याण स्थित प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और यहां की विभिन्न रासायनिक एवं प्रोसेस कंपनियों के मालिकों के लिए भी करे संदेश जारी किये हैं।उनके अनुसार यहां की जो भी कंपनी प्रदूषण मंडल द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करते हुए पाई जाएगी. उस कंपनी पर ताला लगा दिया जाएगा. उन्होंने यहां के प्रदूषण मंडल के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि डोंबिवली औद्योगिक परिसर के विभिन्न रासायनिक कंपनियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट तैयार किया जाए। जिसमें यह भी जानकारी होनी चाहिए कि यहां संचालित रासायनिक कंपनियां नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए कितनी घातक है और उसी हिसाब से अगर आवश्यकता पड़ी तो यहां के घातक कंपनियों को किसी अन्य जगह शिफ्ट करने का प्रावधान भी रखा गया है।मुख्यमंत्री के अनुसार डोंबिवली एमआईडीसी की कंपनियों से निकलने वाला केमिकल मिश्रित पानी की पाइप लाइन भी बहुत पुरानी हो गई है इसी कारण यहां के फेस २ स्थित नाले के पास से रंगीन रसायन युक्त पानी सड़कों पर बहता है उन्होंने इन पुरानी पाइप लाइनों को भी दुरुस्त करने का योजना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के अनेक प्रमुख प्रोजेक्ट आर्थिक संकट के कारण रुके होने की बात स्वीकारी है. उन्होंने इस बाबत मनपा आयुक्त गोविंद बोरके से मिलकर मनपा को 100 करोड़ रूपए की मदद राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की है


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र