पुलवामा में हुए शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धाजली 

पुलवामा में हुए शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धाजली



ठाणे  ।  पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 शहीदों की  पहली बरसी पर पूरा देश शहीदों को नम आंखों से याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे थे  तो वही मुम्बई से सटे ठाणे के वागले इस्टेट स्थित इंदिरा नगर में शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें लोगो ने शहीदों को माल्यार्पण कर कैंडल जलाकर शहीदों को  श्रद्धांजलि अर्पित की ।
गौरतलब है कि श्रद्धाजली कार्यक्रम को आयोजित करने वाले अधिक्तर युवा वर्ग था और सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जिसमे ओम नारायण मित्र मंडल , के पदाधिकारी चंद्रशेखर विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे देश के जवान हमारे और हमारे देश के लिए शहीद होते है जिनका एक बड़ा कर्ज हमारे ऊपर होता है लेकिन दुख की बात यह है कि हमारे राजनेता वादा तो जरूर करते है इनके परिवारों की देख भाल करने के लिए लेकिन समय पर वादा को पूरा नही किया जाता जिससे हमारे शहीद जवानों के परिवार को कई यातनाओ का सामना करना पड़ता है तो वही  युवा ब्राइट के पदाधिकारी परवेज खान ने बताया कि हमारे जवानों की शहादत का दुख इसलिए है कि 40 जवान शहीद हुए लेकिन उस विषय पर आजतक कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई आखिर यह राजनेता जवानों के बलिदान और किसानों के मुद्दे पर कब तक अपनी रोटी सकेंगे , हम जैसे युवाओ को साथ मिलकर शहीद जवानों के परिवार को संभालने की कोशिश करनी चाहिए ताकि शहीद जवानों के परिवार को ऐसा महसूस ना हो कि उनका बेटे का बलिदान ब्यर्थ गया ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र