कल्याण :- डोंबिवली प्लेटफार्म नंबर 04 पर समय 20.40 बजे एक यात्री गोरव रघुनाथ लाड़, उम्र 35 वर्ष, निवासी बदलापूर लोकल गाड़ी का इंतजार कर रहा था तथा वह गाड़ी देखने के लिए प्लेटफार्म के किनारे के पास गया लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेक पर गिर गया तभी लोकल आ गयी तथा उक्त यात्री के ऊपर से दो कोच निकल गये तो यात्रियों ने कर गाड़ी को रोका तो तुरंत आर पी यफ स्टाफ लाला राम मीणा, हेड कॉस्टेबल अनूप अब्राहम, बी डी लकड़ा ने यात्रियों की सहायता से उक्त घायल यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला तथा यात्रियों की सहायता से उक्त घायल व्यक्ति को अपने हाथों में उठा कर वन रूपी क्लिनिक लेकर गये तथा प्राथमिक उपचार करवाया गया ।
संतुलन बिगड़ से ट्रेक के नीचे आया यात्री ।