शहर के बहुत सारे बच्चो ने ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया!

लखनऊ:-नृत्य मंथन" डान्स चैंपियनशिप का आयोजन भारतेंदु नाट्य एकेडमी ( बीएनए ) में किया किया गया।सोमदत्त और दिव्या शुक्ला के नेतृत्व में शहर के बहुत सारे बच्चो ने ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष डाक्टर श्वेता सिंह थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ महानगर सराफ़ा एसोसिएशन के महामंत्री राहुल गुप्ता कार्यक्रम में मौजूद थे। डाक्टर श्वेता सिंह ने कहा कि "कार्यक्रम में लखनऊ की उभरती प्रतिभागियों को देख कर लगता है कि इनमे टेलेंट बहुत है। इनको एक मंच की जरूरत है। "नृत्य मंथन" इस कमी को पूरा कर रहा है". राहुल गुप्ता ने कहा "लखनऊ डान्स और म्यूजिक का एक केंद्र बनकर उभरा है." कार्यक्रम का संचालन आरजे राहुल सिंह ने किया। आयोजक सोमदत्त और दिव्या शुक्ला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और बुके दे कर सम्मानित किया।" मुख्य अतिथि डाक्टर श्वेता सिंह और विशिष्ट अतिथि राहुल गुप्ता ने कार्यक्रम के जजमेंट पैनल के लोगो और विजेताओं को पुरुस्कार दिया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र