शहर के बहुत सारे बच्चो ने ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया!

लखनऊ:-नृत्य मंथन" डान्स चैंपियनशिप का आयोजन भारतेंदु नाट्य एकेडमी ( बीएनए ) में किया किया गया।सोमदत्त और दिव्या शुक्ला के नेतृत्व में शहर के बहुत सारे बच्चो ने ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा अवध प्रान्त की उपाध्यक्ष डाक्टर श्वेता सिंह थी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ महानगर सराफ़ा एसोसिएशन के महामंत्री राहुल गुप्ता कार्यक्रम में मौजूद थे। डाक्टर श्वेता सिंह ने कहा कि "कार्यक्रम में लखनऊ की उभरती प्रतिभागियों को देख कर लगता है कि इनमे टेलेंट बहुत है। इनको एक मंच की जरूरत है। "नृत्य मंथन" इस कमी को पूरा कर रहा है". राहुल गुप्ता ने कहा "लखनऊ डान्स और म्यूजिक का एक केंद्र बनकर उभरा है." कार्यक्रम का संचालन आरजे राहुल सिंह ने किया। आयोजक सोमदत्त और दिव्या शुक्ला ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और बुके दे कर सम्मानित किया।" मुख्य अतिथि डाक्टर श्वेता सिंह और विशिष्ट अतिथि राहुल गुप्ता ने कार्यक्रम के जजमेंट पैनल के लोगो और विजेताओं को पुरुस्कार दिया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र