शिवसेना के कार्य अध्यक्ष व महाराष्ट्र के  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। आज नासिक के शिव भोजनालय में जाकर खाने की क्वालिटी से लेकर खाना खाने वाले गरीबो से भी बात की उन्हें खाने के बारे में पूछा था वह इस भोजन से समाधानी है या नही 

शिवसेना के कार्य अध्यक्ष व महाराष्ट्र के  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। आज नासिक के शिव भोजनालय में जाकर खाने की क्वालिटी से लेकर खाना खाने वाले गरीबो से भी बात की उन्हें खाने के बारे में पूछा था वह इस भोजन से समाधानी है या नही


-----------‐-----------------------------------------‐-‐--‐‐-‐‐----‐----------


 


नाशिक :- राज्य में शिवसेना की सरकार आएंगी तो 10 रुपये में गरिबो को पेठ भर के भोजन का वादा करने वाले शिवसेना के कार्य अध्यक्ष व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है। आज नासिक के शिव भोजनालय में जाकर खाने की क्वालिटी से लेकर खाना खाने वाले गरीबो से भी बात की उन्हें खाने के बारे में पूछा था वह इस भोजन से समाधानी है या नही यह भी पूछा उस वक्त बहुत ही गरीब व असाधारण दिखने वाली महिलाओ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिल से आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नासिक के शिव भोजन सेंटर में अंदर जाते ही खाना खाने वाले गरीबो के सामने नम्रता से हाथ जोड़कर उनका हाल चाल भी पूछा था गरीबो को भी लगा कि कोई उनका अपना उन्हें मिलने आया है था खाने की क्वालिटी से लेकर समाधान हो या नही यह भी पूछा है। उलेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में शिव थाली के सेंटर खोले है जिस में लाखों लोग रोजाना 10 रु में पैठ भर के खाना खा रहे है।महाविकास अगाडी के इस फैसले का सभी स्वागत कर रहे है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र