व्यापारी के साथ 3.65 लाख की धोखाधड़ी 

व्यापारी के साथ 3.65 लाख की 


ठाणे :- सामान खरीदकर पैसा न देने वाले के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस थाने में रायगड़ निवासी व्यक्ति के खिलाफ 3 लाख 65 हजार रुपए की धोखधड़ी का  मामला दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याण निवासी व्यापारी योगेश कारिया की भागीदारी में राशनिंग व अन्य सामानों की बिक्री करने की जांभली नाका स्थित महागिरी मार्केट में दुकान है. जहां से खुदरा व्यापारी माल की खरीदी करते हैं. वर्ष 2017 नवंबर में रोड सिंह चंदना ने इनके पास से साबु दाना, मूंगफली समेत कुल 4 लाख 5 हजार का माल खरीदा और 15 दिन में पैसे देने का आश्वासन दिया. लेकिन बाद में टालमटोल करने लगा। जिसको लेकर व्यापारी कारिया वर्ष 2018 में पुलिस थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद चंदना ने पैसे देने का वादा किया और अलग-अलग रकम के 14 चेक दिए, जो पास नहीं हुए. इसके बाद इसने आरटीजीएस द्वारा 40  हजार रुपये भेजा, लेकिन 3 लाख 65  हजार 952 रुपये वापस नहीं किया. जिसको लेकर कारिया की शिकायत के बाद चंदना के खिलाफ धोखाधड़ी का गुनाह दाखल हुआ है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र