व्यापारी के साथ 3.65 लाख की धोखाधड़ी 

व्यापारी के साथ 3.65 लाख की 


ठाणे :- सामान खरीदकर पैसा न देने वाले के खिलाफ ठाणे नगर पुलिस थाने में रायगड़ निवासी व्यक्ति के खिलाफ 3 लाख 65 हजार रुपए की धोखधड़ी का  मामला दर्ज कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल्याण निवासी व्यापारी योगेश कारिया की भागीदारी में राशनिंग व अन्य सामानों की बिक्री करने की जांभली नाका स्थित महागिरी मार्केट में दुकान है. जहां से खुदरा व्यापारी माल की खरीदी करते हैं. वर्ष 2017 नवंबर में रोड सिंह चंदना ने इनके पास से साबु दाना, मूंगफली समेत कुल 4 लाख 5 हजार का माल खरीदा और 15 दिन में पैसे देने का आश्वासन दिया. लेकिन बाद में टालमटोल करने लगा। जिसको लेकर व्यापारी कारिया वर्ष 2018 में पुलिस थाने में शिकायत की थी. जिसके बाद चंदना ने पैसे देने का वादा किया और अलग-अलग रकम के 14 चेक दिए, जो पास नहीं हुए. इसके बाद इसने आरटीजीएस द्वारा 40  हजार रुपये भेजा, लेकिन 3 लाख 65  हजार 952 रुपये वापस नहीं किया. जिसको लेकर कारिया की शिकायत के बाद चंदना के खिलाफ धोखाधड़ी का गुनाह दाखल हुआ है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र