भिवंडी :भिवंडी मे 4 मार्च बुधवार को स्टेम वाटर डिस्ट्रीब्यूशन स्पर्श इन्फ्राट्रक्चर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जल वाहिनी की देखभाल और दुरुस्ती का कार्य अंजाम दिया जाना है इसलिए बुधवार को 4 मार्च सुबह 9:00 बजे से गुरुवार 5:00 बजे सुबह 9:00 बजे तक अर्थात 24 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी शहरवासियों को अगले दिन पानी प्रेशर कम होने से भी पानी कम मात्रा में उपलब्ध होगा घरेलू कार्य वह पीने हेतु पानी मनपा जलापूर्ति विभाग का सहयोग किए जाने का आह्वान भिवंडी मनपा जल आपूर्ति विभाग मुख्य अभियंता एलपी गायकवाड ने शहरवासियों से किया है
24 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी।