अमृत शर्मा ( पत्रकार )के दिमाग मे चलता रहा  शर्मा से गरीब मजदरो का दुख देखा नही। गया

भिवंडी शहर पावर लुम उद्योग नगरिमे विभिन्न प्रांतो से लोग  रोजी रोटी कमाने के लिए आते है । पहले मन्दीं ने मजदूरो की हलात बिगाड़े तो दुसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार देश  नेमे 21दिनो लिए लॉकडाऊन कर दिया मगर भिवंड़ी मे पावर लूम मजदूर और कूछ लोग इस तरह से रहते हैं।की उनके सिर पर छत भी नही है। कूछ मजदूरी कर के बिस्सी मे खान खाते थे।मगर आज बिस्सी,होटल बंद हो चुके हैं मजदूर और गरीब आज भूखमरी के कगार पर है ।क्यो की पुरा देश रेल यात्रा पूरी तरहसे बंद हो चुकी है अब सवाल यह है कि मजदूरों की पेट की आग कैसे भुझेगी ? यह सवाल अमृत शर्मा के दिमाग मे चलता रहा  शर्मा से गरीब मजदरो का दुख देखा नही। गया तब पत्रकार शर्मा ने बंद पॉकेट पुलव वितरण किया । नि:शुल्क पत्रकार की सराहनीय पहल भिवंडी - लाॅकडाऊन के चलते लोग घरो मे है, ऐसे हालत मे फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बेसहारा लोगो के लिए दो वक्त का भोजन मिलना सबसे बड़ी समस्या बन गयी है, इन गरीब बेसहारा लोगो की तकलीफ को देखते हुए भिवंडी के पत्रकार अमृत शर्मा ने इनके भोजन का इन्तजाम करते हुए इन्हे पैकेट बंद पुलाव वितरित किया, अमृत शर्मा की इस सराहनीय पहल ने यह बताने की कोशिश की है कि खबर के पीछे दिनरात भागने वाली इस बिरादरी की संवेदनशीलता समाज के निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक जुड़ी है, आज भी लोग स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और अपने आपको सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे है। ऐसे समय मे बाहर निकलकर सड़क पर बैठे लोगो के भूख प्यास की खबर लेना ही पत्रकार के लिए सबसे बड़ी खबर है, ह्रदयतल से अमृत शर्मा आपको साधुवाद आपने यह नेक कार्य की पहल कर भिवंडी की पत्रकारिता को सम्मानित किया है। भिवंडीकर के नजरो मे भिवंडी की पत्रकारिता और पत्रकार का सम्मान बढ़ा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र