अमृत शर्मा ( पत्रकार )के दिमाग मे चलता रहा  शर्मा से गरीब मजदरो का दुख देखा नही। गया

भिवंडी शहर पावर लुम उद्योग नगरिमे विभिन्न प्रांतो से लोग  रोजी रोटी कमाने के लिए आते है । पहले मन्दीं ने मजदूरो की हलात बिगाड़े तो दुसरी ओर कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार देश  नेमे 21दिनो लिए लॉकडाऊन कर दिया मगर भिवंड़ी मे पावर लूम मजदूर और कूछ लोग इस तरह से रहते हैं।की उनके सिर पर छत भी नही है। कूछ मजदूरी कर के बिस्सी मे खान खाते थे।मगर आज बिस्सी,होटल बंद हो चुके हैं मजदूर और गरीब आज भूखमरी के कगार पर है ।क्यो की पुरा देश रेल यात्रा पूरी तरहसे बंद हो चुकी है अब सवाल यह है कि मजदूरों की पेट की आग कैसे भुझेगी ? यह सवाल अमृत शर्मा के दिमाग मे चलता रहा  शर्मा से गरीब मजदरो का दुख देखा नही। गया तब पत्रकार शर्मा ने बंद पॉकेट पुलव वितरण किया । नि:शुल्क पत्रकार की सराहनीय पहल भिवंडी - लाॅकडाऊन के चलते लोग घरो मे है, ऐसे हालत मे फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बेसहारा लोगो के लिए दो वक्त का भोजन मिलना सबसे बड़ी समस्या बन गयी है, इन गरीब बेसहारा लोगो की तकलीफ को देखते हुए भिवंडी के पत्रकार अमृत शर्मा ने इनके भोजन का इन्तजाम करते हुए इन्हे पैकेट बंद पुलाव वितरित किया, अमृत शर्मा की इस सराहनीय पहल ने यह बताने की कोशिश की है कि खबर के पीछे दिनरात भागने वाली इस बिरादरी की संवेदनशीलता समाज के निचले पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति तक जुड़ी है, आज भी लोग स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और अपने आपको सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे है। ऐसे समय मे बाहर निकलकर सड़क पर बैठे लोगो के भूख प्यास की खबर लेना ही पत्रकार के लिए सबसे बड़ी खबर है, ह्रदयतल से अमृत शर्मा आपको साधुवाद आपने यह नेक कार्य की पहल कर भिवंडी की पत्रकारिता को सम्मानित किया है। भिवंडीकर के नजरो मे भिवंडी की पत्रकारिता और पत्रकार का सम्मान बढ़ा है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र