भिवंडी में मिला संशयित कोरोना वायरस रोगी









 



भिवंडी। विश्व में कोरोना वायरस के भय का वातावरण बना हुआ है, इसी क्रम में भिवंडी में एक महिला संशयित कोरोना वायरस रोगी मिली है परंतु भिवंडी मनपा प्रशासन तथा इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल प्रशासन की सक्रियता से उसकी प्राथमिक जांच के बाद मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेज दिया गया है। उक्त संदर्भ में इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ अनिल वी थोरात से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि भिवंडी निवासी 60 वर्षीय महिला गत सप्ताह पुणे स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। वह महिला पुणे स्थित तीन दिन तक रहने के बाद सोमवार दिनांक 9 मार्च की सुबह भिवंडी आ गई थी, यहां उसे बुखार,खांसी,शरीर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होने लगी परिजनों ने स्थानीय डॉ से उसका उपचार कराया परंतु उसे कोई आराम नहीं हुआ जिसकारण परिजनों ने उसे आज सुबह 12 बजे के समय इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संशयित कोरोना वायरस जैसे रोग होने के कारण उसे जांच व उपचार के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेज दिया है। जिसकी रिपोर्ट 12 मार्च को आएगी इसलिए रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस जैसे रोग की पुष्टि होगी। उक्त संदर्भ में डॉ अनिल वी थोरात ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवंडी वासियों को इस बीमारी से भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे दैनंदिन जीविका के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र