बिल्डर ने रबड़ी खिलाकर लूटी इज्जत ।

बिल्डर ने रबड़ी खिलाकर लूटी इज्जत



भिवंडी ।। माॅल में काम करने वाली 27 वर्षीय युवती को किराये का मकान दिलाने के बहाने बिल्डर ने रबडी खिलाकर उसे हवस का शिकार बनाने की घटना घटित हुई हैं भिवंडी तालुका पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार बिल्डर की तलाश सरगर्मी से कर रही हैं ।


 

प्राप्त जानकारी  के अनुसार अपने मां बाप की मृत्यु के बाद 27 वर्षीय युवती माॅल में काम करती थी ।वह अपने मौसी के घर पर रहती। थी उसे किराये के मकान की जरुरत थी। इसलिए उसकी मौसी कल्याण के एक बिल्डर के पास लेकर गयी थी । बिल्डर ने युवती का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर उसे आश्वासन दिया कि जल्द ही आपको किराये का मकान मिल जायेगा ।कुछ दिनों बाद बिल्डर का फोन आया कि आपके मकान की तलाश पूरी हो गयी हैं आप आकर मिलें। युवती बिल्डर के आर्फिस गयी। बिल्डर ने उसे गाड़ी में बैठाकर नासिक - मुंबई हाइवे पर बन रही नई  इमारत देखाने के बहाने ले आया । रास्ते पर स्थित ढाबा पर दोनों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद बिल्डर ने ढाबा पर से रबडी मगाई।उसे खाने के लिए दिया । शुगर का बहाना बता कर स्वयं रबडी नही खाया. रबडी खाने के बाद युवती को चक्कर आने लगा । वह बेहोश हो गयी. बेहोशी के हालात में उसे पास ही स्थित लाॅज में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। होश आने पर युवती को मुफ्त में मकान देने का आश्वासन दिया इसके साथ किसी को कुछ बताई तो जान से मरवा दूंगा ,धमकी भी दिया । घर पहुँच कर युवती ने आपबीती घटना अपने मौसी को बताया। उसकी मौसी ने तत्काल भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन पहुँच कर इसकी शिकायत की. युवती के शिकायत पर तालुका पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार बिल्डर की तलाश सरगर्मी से कर रही हैं ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र