बिल्डर ने रबड़ी खिलाकर लूटी इज्जत ।

बिल्डर ने रबड़ी खिलाकर लूटी इज्जत



भिवंडी ।। माॅल में काम करने वाली 27 वर्षीय युवती को किराये का मकान दिलाने के बहाने बिल्डर ने रबडी खिलाकर उसे हवस का शिकार बनाने की घटना घटित हुई हैं भिवंडी तालुका पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार बिल्डर की तलाश सरगर्मी से कर रही हैं ।


 

प्राप्त जानकारी  के अनुसार अपने मां बाप की मृत्यु के बाद 27 वर्षीय युवती माॅल में काम करती थी ।वह अपने मौसी के घर पर रहती। थी उसे किराये के मकान की जरुरत थी। इसलिए उसकी मौसी कल्याण के एक बिल्डर के पास लेकर गयी थी । बिल्डर ने युवती का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लेकर उसे आश्वासन दिया कि जल्द ही आपको किराये का मकान मिल जायेगा ।कुछ दिनों बाद बिल्डर का फोन आया कि आपके मकान की तलाश पूरी हो गयी हैं आप आकर मिलें। युवती बिल्डर के आर्फिस गयी। बिल्डर ने उसे गाड़ी में बैठाकर नासिक - मुंबई हाइवे पर बन रही नई  इमारत देखाने के बहाने ले आया । रास्ते पर स्थित ढाबा पर दोनों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद बिल्डर ने ढाबा पर से रबडी मगाई।उसे खाने के लिए दिया । शुगर का बहाना बता कर स्वयं रबडी नही खाया. रबडी खाने के बाद युवती को चक्कर आने लगा । वह बेहोश हो गयी. बेहोशी के हालात में उसे पास ही स्थित लाॅज में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। होश आने पर युवती को मुफ्त में मकान देने का आश्वासन दिया इसके साथ किसी को कुछ बताई तो जान से मरवा दूंगा ,धमकी भी दिया । घर पहुँच कर युवती ने आपबीती घटना अपने मौसी को बताया। उसकी मौसी ने तत्काल भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन पहुँच कर इसकी शिकायत की. युवती के शिकायत पर तालुका पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार बिल्डर की तलाश सरगर्मी से कर रही हैं ।



टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र