धुआंमुक्त योजना को मिली सफलता ।
धुआंमुक्त योजना को मिली सफलता ।

 

ठाणे :-  केंद्र सरकार के धुआंमुक्त योजना को ठाणे शहर में काफी सफलता मिलीहै।खासकर राशनिंग विभाग का कार्य इसको लेकर काफी उत्साही रहा है। खासकर केंद्र सरकार द्वारा गरीब महिलाओं को फ्री में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्सन दिए जाने के कारण चूल्हों तथा स्टोव के कारण पैदा होनेवाले धुआं से शहर को मुक्ति मिली है। ठाणे की राशनिंग अधिकारी सुरेखा चव्हाण का कहना है कि इस समय ठाणे शहर में ८२ हजार ६१२ लोगों के पास राशनकार्ड हैं। इनमें से केवळ ६४६ परिवार ही रॉकेल से खाना बना रहे हैं। जिस कारण ठाणे शहर को धुआं से मुक्ति मिली है। सबसे अहम बात है कि स्टोव पर खाना बनाने से महिलाओं को श्वसन संबंधी परेशानी होती है। साथ ही धुआं के कारण हवा में प्रदुषण का ग्राफ बढ़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए  केंद्र की मोदी सरकार १ मई २०१६ को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत गरीब महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन देने का प्रावधान था। इसका काफी फायदा हुआ है। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए सुरेखा चव्हाण का कहना है कि ठाणे शहर के राशनिंग विभाग द्वारा उक्त योजना का लाभ गरीब दिलाने हेतु पहल की। शहर की गरीब महिलाओं को उक्त योजना का लाभ मिले चव्हाण ने जनजागृति अभियान चलाया। झोपड़पट्टी भागों में इसके लिए शिविर का भी आयोजन किया गया। गरीब परिवारों को फ्री में राशनिंग अधिकारियों व कर्मचारियों ने गैस सुविधा उपलब्ध कराई। जिस कारण रॉकेल से मुक्ति मिल पाई। गत दो सालों में ५९ हजार ६७६ कार्डधारकों ने राशनिंग दुकानों से राकेल लेना बंद कर दिया। ठाणे राशनिंग विभाग को इस उपलब्धि के लिए सममानित भी किया गया है। चव्हाण का कहना हैकि शेष लोग गैस कनेक्शन लेने के कारण पहले ही रॉकेल का उपयोग बंद कर चुके हैं। ऐसे परिवारों द्वारा रॉकेल पर खाना बनाना बंद किए जाने के बाद शहर में वायु प्रदुषण का स्तर सुधरा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र