एबीपी माझा के पत्रकार पर प्राणघातक हमला तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे से सटे भिवंडी शहर के एबीपी माझा के पत्रकार पर प्राणघातक हमला हुआ।
भिवंडी पुलिस सूत्रो के अनुसार शहर से ABP माझा न्युज चैनल के लिए प्रतिनिधि अनिल वर्मा कोरोना वायरस संबंधी न्युज कवरेज के लिए पान की दुकान के पास गुटखा व पान खाकर थुकने वालो व्यक्तियों का विडियो सुटिंग करते समय गुटखा माफियाऔ द्वारा पत्रकार अनिल वर्मा पर हमला किया गया
अनिल वर्मा के शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादंवि 394,427 व क्रिमिनल अमेंडमेंट ऍक्ट 7(1);(अ) अनुसार मामला दर्ज किया गया
मीली जानकारी के अनुसार पत्रकार अनिल वर्मा खंडूपाडा रोड पंजाबी होटल के पास ,पान की दुकान पर कोरोना वायरस संबंधित समाचार एकत्र करने गऐ उस समय आश्रफ और उसके साथियों ने हमला कर दिया. इसके साथ ही अनिल के हाथ से कैमरा छीनकर फरार हो गये ।