हाथभट्टी देशी दारू बनाने के धंदे पर पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़ ।
हाथभट्टी देशी दारू बनाने के धंदे पर पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़ ।

 

कल्याण :-  विठ्ठलवाडी पुलिस अंतर्गत माणेरा गाँव के सुनसान इलाके चल रहे हाथभट्टी देशी दारू बनाने के धंदे पर पुलिस ने छापा मारकर भंडाफोड़ किया है। छापे के दौरान पुलिस ने सैकड़ो लीटर देशी दारू सहित बड़ी मात्रा में शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद किया साथ में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।जब कि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झोन चार के पुलिस उपआयुक्त को मुखबिर से सूचना मिली कि विठ्ठलवाडी पुलिस के अंतर्गत मानेरे गांव स्थित विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर के पिछे बड़े पैमाने में हाथभट्टी से देशी दारू बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है।जिसके मद्देनज़र पुलिस उपा आयुक्त प्रमोद शेवाळे ने इस बात की सूचना मध्यवर्ती पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर सुरडकर को दी।जिसके उपरांत झोन चार के पुलिस उपा आयुक्त प्रमोद शेवाळे के मार्गदर्शन में सुरडकर ने अपने मातहत सहा पुलिस निरीक्षक खतीब,पुलिस शिपाई योगेश शिंदे,पुलिस हवालदार बनसोडे,सुर्वे,जाधव और कामडी ने 6 मार्च की सुबह अचानक उक्त ठिकाने पर छापा मारा और आरोपी आनंता भोईर मनेरा गाँव निवासी को रंगे हाथ पकड़ा साथ ही साथ छापे के दौरान 2750 लीटर शराब,9000 लीटर वॉश, गुड़,नवसागर सहित शराब बनाने में लगने वाले ड्रम सहित अन्य सामग्री को जप्त किया है । बता दे कि विठ्ठलवाड़ी पुलिस के अंतर्गत मानेरे गांव मे इतना बढ़ा हाथभट्टी से देशी शराब अड्डा चल रहा है और विठ्ठलवाडी पुलिस पता नही था क्या ऐसी चर्चा शहर में चल रही है.मद्देनज़र की गई इस बड़ी कार्यवाही से हाथभट्टी देशी दारू माफियाओ में हड़कंप मच गया है

टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र