होली के लिए पैसा देने से मना किया तो व्यक्ति ने दोस्त का काटा कान ।




होली के लिए पैसा देने से मना किया तो व्यक्ति ने दोस्त का काटा कान ।

 

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो लोगों ने अपने बस कंडक्टर दोस्त से होली के लिए पैसे मांगे लेकिन जब उसने मना किया तो दोनों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोमेश्वर पफाल और पंकज इंग्ले ने अपने दोस्त अरविंद गिरी से पैसे मांगे और जब उसने मना कर दिया तो सोमेश्वर ने उनका कान काट लिया, जबकि दूसरे ने उन पर हमला किया। हालांकि बाद में दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना गांधीनगर इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।




 


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र