कोरोना के चलते रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट हुआ ₹50

कोरोना के चलते रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट हुआ ₹50


 


 


 



  • कल्याण / प्रमोद कुमार @ सहारा सिटी न्यूज़


 


 


 


कल्याण : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मध्य रेल पुणे मंडल ने प्लेटफार्म पर कम से कम लोग जाएं इसके लिए तात्कालिक तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ा दिया है. प्लेटफार्म पर जाने के लिए जो नियमित टिकट ₹10 में मिलता था उससे अब सीधे ₹50 कर दिया गया है.। इस संबंध में मध्य रेल पुणे मंडल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रेल प्रशासन ने पुणे मंडल के सभी स्टेशनों पर कोरोना वायरस से प्रभावी रूप से निपटने के उपायों के तहत स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट की दरों को 10 रुपये से बढाकर 50 रूपये करने का निर्णय लिया है I इसी के साथ पुणे , मिरज तथा कोल्हापुर स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम तथा डोरमेट्री को बंद करने का निर्णय लिया है तथा इसकी बुकिंग रद्द की गई है I यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागु होकर आगामी 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी I यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा के लिए है अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया इसमें सहयोग प्रदान करे I मुम्बई  सेंट्रेल रेलवे पी आ रो ऐ के सिंह ने सहार सिटी न्यूज से  बात चीत के द्वरान बताया कि हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नही है । मेन स्टेशन नो पर भीड़ भाड़ ना हो इस उद्देश्य से पेल्टफॉम टिकट का रेट बढाया गया है । ताकि ऐसी जगहों पर भीड़ कम हो । गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मौजूदा समय में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे अधिक असर देखा जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए मध्य रेल ने यह कदम उठाया है.


टिप्पणियाँ
Popular posts
पाटोळेने केले ठाण्याचे वाटोळे!
चित्र
नवी मुंबई विमानतळ नामांतर वादाला तोडगा?
चित्र
मुंब्रा में महिला पत्रकार पर हमला — ट्रैफिक का लाइव रिपोर्ट करते समय गुंडों ने किया हंगामा, मोबाइल छीनकर की बदसलूकी
चित्र
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!वीज वितरण कंपनीच्या मनमानी कारभारा विरोधात धसई विद्युत कार्यालयावर नागरिकांचा निषेध मोर्चा !!
चित्र