भिवंडी :आरोग्य विभाग जिला परिषद के अंतर्गत अंजुर दिवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ पांडुरंग चौरे अंजुर दिवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में कोरोनावायरस से बचाव और सावधान रहने की बातों पर जोर दे रहे हैं। डॉक्टर चौरे ने बताया कि कोरोना नामक वायरस के प्रभाव से चीन ,थाईलैंड ,जापान ,जैसे 120 देशों में कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ रहा है क्रोना वायरस सामान्य सर्दी जुखाम और खांसी से शुरू होता है ऐसे में लोगों को सर्दी खांसी होने पर अपने पास के किसी डॉक्टर के पास जाकर उचित सलाह और दवा लेनी चाहिए जिससे यह बीमारी फैलने नहीं देनी चाहिए और महामारी का रूप ना ले सके उन्होने आगे बताया कि इस बीमारी में सामान्य लक्षण नाक बहना गले का दर्द छींक आना सांस लेने में तकलीफ सर्दी होने के बाद निमोनिया के लक्षण तथा अतिसार के लक्षण कुछ मरीजों में किडनी में तकलीफ की शिकायत रहती है। कोरोना वायरस यह जानवरों के द्वारा फैलता है लेकिन अभी तक निश्चित नहीं हो पाया है किस जानवर के संपर्क में आने से फैलता है बीमारी से बचाव के लिए नियमित रूप से हाथों को अच्छे साबुन और अच्छे पानी से के साथ धोना चाहिए। कम से कम 20 सेकंड तक धोना चाहिए अधपके खनिया अन्न खाने व अन्न से बचना चाहिए खासतौर पर छिकते समय नाक पर वह मुंह पर रुमाल रखना चाहिए फल और सब्जियां धोने के बाद ही खाना चाहिए यदि कोई मरीज है ।तो उस से 3 फीट की दूरी से ही बात करना चाहिए ऐसी जानकारी डॉक्टर पांडुरंग चौरे ने दी। ठाणे का,करोना डॉ मनीषा रेघे जिला आरोग्य अधिकारी कोरोनावायरस से रोकने रोकथाम के लिए अच्छा सहयोग ठाणे जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मिल रहा है।
कोरोना से डरोना ! डॉक्टर चौरे जो कहे वही करो ।