मनपा की अवैध धंधे पर करवाई । प्रमोद कुमार कल्याण :- डोम्बिवली पश्चिमी ह प्रभाग अंतर गत आने वाले देवी चौक व तुळशीराम जोशी बंगला समीप खाद्यपदार्थ व हाथ गाड़ी पर कारवाई की गयीं । इस करवाई में मनपा अधिकारी विजय भोईर , प्रभाग अधिकारी तथा कर्मचारी मैजूद थे ।
• भगवानदास विश्वकर्मा (सहारा सिटी न्यूज)