पत्रकार के घर पर हुया जानलेवा हमला ।

पत्रकार के घर पर हुया जानलेवा हमला  


ठाणे   |   इस देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार के घर पर हमला  होने का एक मामला ठाणे के वागले इस्टेट स्थित साठे नगर में प्रकाश में आया है जिसमे हिन्दी दैनिक तरुणमित्र के विशेष प्रतिनिधि व जे जे वी न्यूज़ के संपादक  चंद्रभूषण विश्वकर्मा के घर पर बीते शाम कुछ लोगो ने डंडे व राड से हमला कर दिया , जिसमे पीड़ित पत्रकार व छोटे भाई चंद्रशेखर विश्वकर्मा को कुछ चोटे आ गई ,और हमलावारों ने उनके घर के खिड़की भी तोड़ दी , पीड़ित पत्रकार विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद उनका परिवार डर से सहम गया है और वह समझ नहीं पा रहे  है कि उनके व उनके परिवार पर यह जानलेवा हमला क्यों किया गया |
विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि हमला करने वालो में से दो लोग उनके पड़ोसी है जिनका नाम अनिल निषाद व प्रदीप निषाद व उनके साथी HR Boyes ग्रुप के थे जिन्होंने उनके परिवार पर हमला किया  | 
विश्वकर्मा ने  यह भी कहा कि उनपर यह जानलेवा हमला सोच समझ कर करवाया गया है , क्यों कि वह एक महीने पहले एक अबैध तरीके से चल रहे एक विद्यालय साधना एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी रमेश मिश्रा द्वारा उनपर गलत तरिके से कराये जा रहे मुकदमे को लेकर इनके खिलाफ आमरण उपोषण पर बैठे हुए थे , जिसके चलते मिश्रा की काफी बदनामी हुयी थी |
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि जब इस बात कि शिकायत करने वह स्थानीय पुलिस स्टेशन गए तो वहा सिर्फ खाना पूर्ति कर व् आश्वाशन देकर घर लौटा दिया गया  | 
पीड़ित पत्रकार का यह आरोप है कि रमेश मिश्रा का स्थानीय  पुलिस स्टेशन के आला अधिकारी की मिलीभगत है इसके लिए स्थानीय पुलिस उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है  | 
विश्वकर्मा ने बताया  कि इस मामले को जानकारी उनके वरिष्ठ अधिकारी को देंगे और जरुरत पड़ेगी तो वह इस मामले को लेकर मा . न्यायालय में जायेगे | 
गौरतलब है कि जब श्रीनगर पुलिस एक पत्रकार के साथ ऐसा दूरब्यवहार कर रही है तब वह आम जनता के साथ कैसे पेश आती होगी ?
देखना यह दिलचस्प होगा कि इनके आला अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते है या फिर हर बार की तरह जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन देते है |


टिप्पणियाँ
Popular posts
जिल्हा परिषद ठाणे येथे ‘सत्यमेव जयते फार्मर कप’ मार्गदर्शन कार्यशाळा
चित्र
लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे जयंतीनिमित्त जिल्हा परिषद ठाणे येथे अभिवादन कार्यक्रम
चित्र
नवजात बाळांच्या स्वागतासाठी आगळीवेगळी संकल्पना; 'इंडिया मीडिया लिंक अँड इव्हेंट्स' कडून पर्यावरण रक्षणाचा संदेश
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षणिक धोरण 2020 ची पाच वर्षे पूर्ण; समावेशित शिक्षणासाठी विशेष वैद्यकीय तपासणी शिबिर जिल्हा सामान्य रुग्णालय ठाणे येथे यशस्वीपणे संपन्न
जिल्हा परिषदेच्या वतीने ‘हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियानाला सुरुवात
चित्र