टीएमटी बस में मुफ्त सफर की सुविधा ।




टीएमटी बस में मुफ्त सफर की सुविधा ।

 

ठाणे : मनपा परिवहन प्रशासन द्वारा मुंब्रा रेलवे स्टेशन व आसपास के रिहायसी इलाकों में रहने वाले दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले पास धारक विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र के नजदीकी स्टाप तक टीएमटी बस में मुफ्त सफर करने की सहूलियत दी गई है. यह कदम समय बचाने के उद्देश्य से उठाये जाने की जानकारी ठाणे मनपा परिवहन समिती सदस्य शमीम खान ने दी है. जिसके बाबत इन्होंने परिवहन प्रशासन को निवेदन दिया था. जिसके अनुसार 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले पास धारक विद्यार्थियों को पैदल चलकर बस स्टाप तक  चलकर जाने के बजाय रास्ते में टीएमटी बस को हाथ दिखा कर आगे के दरवाजे से प्रवेश करने की सुविधा प्रदान की गई है. जिससे इनका कीमती समय बचेगा. मनपा स्कूलों के विद्यार्थी अपने स्कूल का पहचान पत्र दिखा कर अपने परीक्षा केंद्र तक बस में मुफ्त सफर कर सकते हैं. मनपा द्वारा दी गई  इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील परिवहन समिती सदस्य शमीम खान ने विद्यार्थियों से किया है ।




 


टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र