टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ हो कार्रवाई ।
टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ हो कार्रवाई ।

 

 

 

ठाणे : समाजवादी पार्टी के  विधायक रईस शेख ने भिवंडी -निजामपुर मनपा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए  बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की है.  विधानसभा में औचित्य का मुद्दा उठाते हुए सपा विधयक शेख ने कहा कि शहर के विकास के लिए मनपा के पास पैसे नहीं होने की बात अधिकारियों की तरफ से कही जाती है, लेकिन शहर में टोरेंट पावर सहित अन्य सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को सड़कों को खोदने की खुली छूट दी गयी है.मनपा की तरफ से एक साल में सेवा उपलब्ध कराने वाली एजेंसियों को सड़क खोदने के केवल 26 परमिशन दिए गए हैं पूरे साल में 2 करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं, लेकिन सड़कों में ट्रेंचेज का काम लगातार जारी है. अधिकारियों की वजह से लगभग 20 करोड़ का नुकसान हुआ है. विधायक शेख ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में जांच करवाकर टोरेंट पावर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सेवा उपलब्ध कराने वाली अन्य एजेंसियों के खिलाफ भी जांच कराए जाने की मांग की है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
नाप्ता साठवणुकीचा परवाना नसताना देखील मे. इंडियन ऑइल अदानी व्हेन्चर्स लिमिटेड या कंपनीचा नाप्ता साठवणुकीचा व्यवसाय चालू ?
चित्र
ग्रामीण भागातील जलस्रोतांची सुरक्षा आणि शाश्वतता दृढ करण्यासाठी जिल्हा परिषदेचा उपक्रम
. ‘माझी भाषा, माझा अभिमान’ — भिवंडीत अभिजात मराठी सप्ताह साजरा
चित्र
कर्करोग निदान व्हॅन — ठाणे जिल्ह्यात उपक्रमाला उत्स्फूर्त प्रतिसाद
चित्र
२०२५ " विविध मान्यवरांच्या शुभहस्ते प्रदान!हा पुरस्कार म्हणजे केवळ माझा नव्हे, तर पत्रकारितेत निष्ठेने काम करणाऱ्या प्रत्येक संघर्षशील पत्रकाराचा सन्मान आहे-डॉ. किशोर पाटील
चित्र